Monday, May 19, 2025
HomeऑटोKawasaki ने दमदार इंजन के साथ लॉन्च की Vulcan S 2023, शानदार...

Kawasaki ने दमदार इंजन के साथ लॉन्च की Vulcan S 2023, शानदार लुक देख दीवाने हो रहे लोग

Date:

Related stories

Kawasaki Vulcan S 2023: जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी Kawasaki ने अपनी 2023 Vulcan S को बाजारों में उतार दिया है। कंपनी ने इस बाइक को मैटेलिक मैट कॉर्बन ग्रे कलर स्कीम के साथ उतारा है। इस बाइक के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। इस बाइक का लुक तो पहले से ही शानदार है और इसके साथ ही इस बाइक में दमदार इंजन और कई फीचर्स दिए गए हैं। अगर आप इस बाइक की और खूबियां जानना चाहते हैं तो बता दें कि इस आर्टिकल में हम आपको Kawasaki Vulcan S 2023 के बार में कई अहम जानकारियां देने जा रहे हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।

ये भी पढ़ें: TVS Raider या Honda SP 125 बाइक खरीदने में हो रहे है कंफ्यूज, तो यहां देखें चंद सेकेंड में बड़ी कंपैरिजन

Kawasaki Vulcan S 2023 Specifications

BrandKawasaki
ModelKawasaki Vulcan S 2023
Engine Displacement649 cc
Max Power59.94 bhp
Max Torque62.4 Nm
Top Speed186 kmph
Transmission6 Speed Manual
Transmission TypeChain Drive
Cooling SystemLiquid Cooled
Fuel Tank Capacity14 Liters
Reserve Fuel Capacity2.1 Liters
Emission StandardBS6
Front Suspension41 mm telescopic fork/130 mm
Rear SuspensionOffset laydown Single-Shock, Linkage Equipped, with adjustable preload/80 mm
Kerb Weight 235 kg

इन फीचर्स से लैस है Kawasaki Vulcan S 2023

अगर Kawasaki Vulcan S 2023 के फीचर्स की बात करें तो बता दें कि इसमें डिजिटल ट्रिपमीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, 2 ट्रिपमीटर्स, एनालॉग टेकोमीटर, सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, लो ऑयल इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, मेंटिनेंस फ्री बैटरी, हेलोजेन बल्ब, गियर पोजिशन इंडिकेटर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इसे डुअल चैनल ABS स्टैंडर्ड के साथ उतारा गया है। इसके अलावा इसमें डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और साथ ही इसमें अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

Kawasaki Vulcan S 2023 की कीमत

अगर Kawasaki Vulcan S 2023 की कीमत की बात करें तो बता दें कि Kawasaki Vulcan S 2023 की एवरेज एक्सशोरूम कीमत 7 लाख 10 हजार रुपए है। इस बाइक को 4 अप्रैल 2023 को लॉन्च किया गया है। अगर आप धांसू लुक वाली बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि यह बाइक आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है।

ये भी पढ़ें: IPL देखने वालों की Jio के धमाकेदार रिचार्ज ने करा दी मौज, VI और Airtel ने भी खोल दिए सस्ते में ज्यादा डाटा के द्वार

Latest stories