KTM 390 Duke: क्या आप एडवेंचर बाइक के शौकीन हैं, अगर हां, तो इस खबर से आपको काफी खुशी हो सकती है। चर्चित बाइक कंपनी केटीएम अपनी पावरफुल एडवेंचर स्टाइल मोटरसाइकिल पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट दे रही है। केटीएम 390 ड्यूक बाइक को खरीदते हैं तो आपको बंपर बचत हो सकती है। आपको बता दें कि यह बाइक सुपरमोटो एबीएस से लैस है। इसके साथ कॉरनिंग एबीएस की सुविधा भी दी गई है। KTM 390 Duke Price Slash से काफी लोग जमकर फायदा उठा रहे हैं। मगर केटीएम 390 ड्यूक की कीमत में कटौती की जानकारी कम ही कम लोगों को है।
KTM 390 Duke Price Slash का उठाएं फायदा
यह तो आप जानते ही होंगे कि केटीएम की बाइक अपने ताकतवर परफॉर्मेंस के लिए मशहूर हैं। ऐसे में केटीएम 390 ड्यूक की कीमत में कटौती से अब लोग कम दाम पर पावरफुल बाइक खरीद सकते हैं। केटीएम के मुताबिक, केटीएम 390 ड्यूक मोटरसाइकिल पर 18000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। केटीएम 390 ड्यूक बाइक में कटौती के बाद इसका एक्सशोरूम दाम 3.13 लाख रुपये से कम होकर 2.95 लाख रुपये हो गया है। KTM 390 Duke बाइक को धांसू कीमत पर खरीदने का शानदार मौका है।
KTM 390 Duke बाइक में मिलता है पावरफुल इंजन
इस बाइक में 399cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन आता है। यह 46bhp की ताकत और 39nm का टॉर्क पैदा करता है। यह 6 स्पीड गियरबॉक्स और क्विकशिफ्टर्स से लैस है। केटीएम ने इस बाइक में लॉन्च कंट्रोल फीचर दिया है। इस बाइक में 3 राइडिंग मोड्स ट्रैक, स्ट्रीट और रेन मिलते हैं। इसके साथ ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 5 इंच की टीएफटी डिस्प्ले, स्लीपर क्लच और स्विच गियर फीचर की सुविधा दी गई है। KTM 390 Duke Price Slash होने से काफी लोगों को फायदा हो सकता है। केटीएम 390 ड्यूक की कीमत में कटौती से इसकी बिक्री में इजाफा होने की संभावना है।
स्पेक्स | केटीएम 390 ड्यूक |
इंजन | 399cc |
पावर | 46bhp |
टॉर्क | 39nm |
ट्रांसमिशन | 6 स्पीड |
केटीएम 390 ड्यूक में मिलती है शार्पर हैंडलिंग
आपको बता दें कि KTM 390 Duke बाइक अटलांटिक ब्लू और इल्केट्रॉनिक ऑरेंज रंगों में आती है। केटीएम की इस बाइक में ट्रेलिस फ्रेम देखने को मिलता है। एलिम्यूनियम स्विंगआर्म के साथ शार्पर हैंडलिंग दी गई है। इस बाइक को TVS Apache RTR 310 से टक्कर मिल सकती है। केटीएम 390 ड्यूक की कीमत में कटौती करने के बाद काफी लोग इस बाइक की ओर आकर्षित हो सकते हैं।