KTM 390 Enduro R: इंडिया एडवेंचर मोटरसाइकिल स्नेरियों में केटीएम इंडिया बड़ा धमाका करने की तैयारी कर चुकी है। जी हां, केटीएम 390 एंड्यूरो बाइक आर मार्केट की सारी महफिल लूटने के लिए बेताब है। सोशल मीडिया पर कंपनी ने इसे टीज करके ऑफ रोडिंग बाइक शौकीनों की खुशी में इजाफा कर दिया है। कंपनी के टीजर को ध्यान से देखेंगे तो पता चलता है कि 390 सीरीज में एंड्यूरो आर बाइक ऑफ रोडिंग पावर के साथ काफी बढ़िया ढंग से धूम-धड़ाका मचा सकती है। इंटरनेट पर KTM 390 Enduro R Price in India को लेकर अलग-अलग तरह की चर्चा शुरू हो गई है। केटीएम 390 एंड्यूरो आर की इंडिया में कीमत जानने के लिए ऑफ रोडिंग बाइक के शौकीन काफी उत्साहित हैं।
KTM 390 Enduro R में TFT इंस्ट्रूमेंट कलस्टर के साथ धूम मचाएगा TBT नेविगेशन फीचर
अगर आप लंबे समय से किसी धांसू एडवेंचर मोटरसाइकिल का इंतजार कर रहे हैं, तो
केटीएम 390 एंड्यूरो आर बाइक के लिए थोड़ा रुक सकते हैं। फेमस बाइक मेकर के मुताबिक, यह बाइक जल्द ही मार्केट में एंट्री ले सकती है। 4.2 इंच की TFT इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, प्लश परफॉर्मेंस की सुविधा मिलती है। साथ ही कंपनी ने इसके लुक को प्रीमियम रखने के लिए इसमें आकर्षक ग्राफिक का इस्तेमाल किया है। बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, TBT नेविगेशन के साथ कई कंट्रोल दिए गए हैं। KTM 390 Enduro R Price in India 3.30 लाख रुपये से शुरू हो सकता है। केटीएम 390 एंड्यूरो आर की इंडिया में कीमत 3.50 लाख रुपये तक जाने की उम्मीद है।
स्पेक्स | केटीएम 390 एंड्यूरो आर |
इंजन | 399cc |
पावर | 45bhp |
टॉर्क | 39nm |
ट्रांसमिशन | 6 स्पीड |
केटीएम 390 एंड्यूरो आर का एयर कूल्ड इंजन देगा धाकड़ परफॉर्मेंस!
फेमस बाइक मेकर ने अपकमिंग KTM 390 Enduro R बाइक के कुछ फीचर्स के साथ पावरट्रेन की डिटेल भी रिवील कर दी है। यह ऑफरोडिंग बाइक 399cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड तकनीक के साथ एंट्री लेगी। इसका इंजन 45bhp की ताकत और 39nm का टॉर्क पैदा करता है। यह बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आ सकती है। कंपनी ने इसमें एबीएस फीचर का सपोर्ट दिया है। इसमें 21 इंच का फ्रंट और 18 इंच का रियर व्हील मिल सकता है। साथ ही दमदार सस्पेंशन लोगों को लुभाने में कामयाब हो सकता है। यह बाइक ऑफरोडिंग मार्केट में धमाल मचा सकती है। केटीएम 390 एंड्यूरो आर की इंडिया में कीमत को लेकर अभी तक कुछ भी आधिकारिक नहीं हुआ है।