Thursday, April 24, 2025
Homeऑटो2025 Honda Hness CB350: BS6 OBD-2B कंप्लायंट इंजन देगा दमदार माइलेज! ट्रैक्शन...

2025 Honda Hness CB350: BS6 OBD-2B कंप्लायंट इंजन देगा दमदार माइलेज! ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ सेफ्टी के लिए मिलती हैं ये खूबियां

Date:

Related stories

2025 Honda Hness CB350: अगर आप लंबी दूरी की यात्रा के लिए किसी दमदार मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे हैं, तो आपकी खोज 2025 होंडा एचनेस सीबी350 पर खत्म हो सकती है। फेमस बाइक मेकर ने 2025 होंडा एचनेस सीबी350 बाइक में एडवांस खूबियों को जोड़ा है। ऐसे में यह 350cc सेगमेंट में धमाल मचा सकती है। अगर बात लंबी दूरी का बाइक के लिए हो रही है, तो होंडा की यह नई पावरफुल मोटरसाइकिल आपका भरपूर साथ दे सकती है। बाइक मेकर ने इसमें BS6 श्रेणी के साथ OBD-2B कंप्लायंट इंजन जोड़ा है। ऐसे में बाइक चलने के दौरान कम प्रदूषण पैदा करेगी।

2025 Honda Hness CB350 बाइक देती है दमदार माइलेज!

मार्केट में जैसी ही कोई नई बाइक आती है, तो उसकी माइलेज पर चर्चा जरूर होती है। ऐसे में 2025 होंडा एचनेस सीबी350 मोटरसाइकिल को लेकर अलग-अलग रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह बाइक एक लीटर फ्यूल में लगभग 45KMPL की माइलेज दे सकती है। बाइक मेकर ने इसमें OBD-2B कंप्लायंट इंजन को शामिल किया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इससे बाइक की फ्यूल एफिशियंसी बेहतर होगी। हालांकि, बाइक कितनी माइलेज देगी, यह बाइक चलाने वाले पर काफी हद तक निर्भर करता है।

2025 Honda Hness CB350 बाइक के धाकड़ सेफ्टी फीचर्स

जापानी टू व्हीलर कंपनी ने 2025 होंडा एचनेस सीबी350 बाइक में सेफ्टी के लिए कई सारे धाकड़ फीचर्स जोड़े हैं। इसमें स्विचऐबल ट्रैक्शन कंट्रोल, ड्यूल चैनल एबीएस की सुविधा मिलती है। वहीं, इस मॉर्डन क्लासिक बाइक में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ वॉयस असिस्टेंस की फैसिलिटी भी शामिल की गई है। बाइक मेकर ने इसमें 5 नए रंगों को जोड़ा है। इसमें Mat Axis Grey, Mat Dune Brown, Rebel Red Metallic, Pearl Igneous Black और Pearl Deep Ground Grey कलर आता है।

स्पेक्स2025 होंडा एचनेस सीबी350
इंजन348cc
पावर20bhp
टॉर्क30nm
ट्रांसमिशन5 स्पीड
माइलेज45KMPL

2025 होंडा एचनेस सीबी350 का तगड़ा पावरट्रेन

वहीं, 2025 Honda Hness CB350 बाइक के इंजन की बात करें, तो इसमें 348cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड तकनीक का इंजन मिलता है। यह 20bhp की ताकत और 30nm का टॉर्क पैदा करती है। साथ ही 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। कंपनी ने इसमें E-20 फ्यूल का सपोर्ट भी दिया है। इसके अलावा बाइक में असिस्ट और स्लीपर क्लच की सुविधा भी जोड़ी गई है। बाइक की कीमत 2.10 लाख रुपये से 2.15 लाख रुपये एक्सशोरूम रखी गई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories