Hero Splendor Plus: पिछले कई सालों में देखा गया है कि सड़क पर दो पहिया वाहनों के कितने सारे हादसे हुए हैं। ऐसे में बाइक में अगर सेफ्टी फीचर्स हैं, तो राइडर की टेंशन थोड़ी कम हो जाती है। अगर आप भी किसी सुरक्षित मोटरसाइकिल को रोजाना के सफर के लिए खोज रहे हैं, तो हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक पर आपकी खोज समाप्त हो सकती है। हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक में एक नहीं, बल्कि कई सेफ्टी खूबियों को शामिल किया हुआ है। यही वजह है कि कम्यूटर सेगमेंट में हीरो की इस मोटरसाइकिल को काफी पसंद किया जाता है।
Hero Splendor Plus में मिलती है इंटीग्रेटिड ब्रेकिंग सिस्टम की खूबी
फेमस बाइक मेकर हीरो मोटोकॉर्प ने हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल में इंटीग्रेटिड ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा दी है। कंपनी ने दावा किया है कि इस फीचर की वजह से बाइक चलाते वक्त मोटरसाइकिल सुरक्षित तरीके से चलेगी। साथ ही बाइक का कंट्रोल पूरी तरह से राइडर के हाथों में रहता है।
इस फीचर के कारण बाइक के दोनों व्हील्स पर लगने वाली ब्रेकिंग पावर समान होती है। ऐसे में जब भी राइडर ब्रेक लगाता है, तो बाइक स्लिप नहीं होती है। इसके साथ टू व्हीलर कंपनी हीरो ने इसमें साइड स्टैंड इंडीकेटर फीचर को भी जोड़ा है। राइडर की सेफ्टी का ध्यान रखते हुए बाइक यह बता देती है कि बाइक फिलहाल साइड स्टैंड इंडीकेटर के साथ खड़ी है।
स्पेक्स | हीरो स्प्लेंडर प्लस |
इंजन | 97.2cc |
पावर | 7.91bhp |
टॉर्क | 8.05Nm |
गियरबॉक्स | 4 स्पीड |
माइलेज | 65 KMPL |
हीरो स्प्लेंडर प्लस देती है दमदार माइलेज
हर बाइक राइडर के लिए मोटरसाइकिल की सेफ्टी के साथ ही माइलेज भी काफी जरूरी होती है। ऐसे में Hero Splendor Plus की माइलेज पर कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है। इस बाइक में 4 वेरिएंट आते हैं। कंपनी ने इस बाइक के फ्रंट व्हील में टेलीस्कोपिक और रियर व्हील में 5 स्टेप एडजेस्टेबल सस्पेंशन दिया है।
बाइक में 97.2cc का एयर कूल्ड इंजन आता है। यह 7.91bhp की ताकत और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलता है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 77176 रुपये दिल्ली है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 79926 रुपये दिल्ली रखी गई है।