Tuesday, April 29, 2025
HomeऑटोRoyal Enfield Classic 650 से बेहतर हैं Shotgun 650 समेत ये 3...

Royal Enfield Classic 650 से बेहतर हैं Shotgun 650 समेत ये 3 विकल्प! धाकड़ खूबियों के साथ मिलता है दमदार इंजन; जानें डिटेल्स

Date:

Related stories

Royal Enfield Classic 650: क्रूजर सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का नया किंग मार्केट में आ चुका है। ऐसे में अगर आप रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 बाइक को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो इस नई बाइक में कमाल के फीचर्स और पावरफुल इंजन मिलता है। वहीं, अगर आपको यह मोटरसाइकिल रास नहीं आई है, तो आगे बताए गए 3 धांसू विकल्पों पर दांव लगा सकते हैं। इसमें Royal Enfield Shotgun 650, Royal Enfield Continental GT 650, Royal Enfield Super Meteor 650 बाइक के नाम शामिल हैं। इन 3 ऑप्शन्स में राइडर्स को कमाल के फीचर्स के साथ दमदार इंजन देखने को मिलता है।

स्पेक्सरॉयल एनफील्ड क्लासिक 650
इंजन648cc
पावर47bhp
टॉर्क52nm
गियरबॉक्स6 स्पीड

Royal Enfield Classic 650 को टक्कर दे सकती है Shotgun 650

फेमस बाइक मेकर ने हाल ही में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को उतारा है। मगर इसके विकल्प के तौर पर Shotgun 650 एक बढ़िया ऑप्शन बन सकती है। बाइक के दोनों व्हील पर डिस्क ब्रेक, ड्यूल चैनल एबीएस के साथ सिंगल सीट मिलती है। अलॉय व्हील्स के साथ 648cc का पैनलल ट्विन इंजन दिया गया है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लीपर क्लच की सुविधा मिलती है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 359430 रुपये दिल्ली है।

स्पेक्सRoyal Enfield Shotgun 650
इंजन648cc
पावर47bhp
टॉर्क53nm
गियरबॉक्स6 स्पीड

Royal Enfield Classic 650 की बजाय Continental GT 650 पर लगाएं दांव

अगर आप रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 क्रूजर बाइक का विकल्प तलाश रहे हैं, तो Continental GT 650 पर दांव लगा सकते हैं। यह बाइक 4 वेरिएंट में आती है और इसके भी दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। इस रेसर स्टाइल बाइक में ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ट्विन स्टाइल एग्जॉस्ट, रियर कॉउल के साथ ड्यूल चैनल एबीएस मिलता है। मोटरसाइकिल में 648cc का पैरलल एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ उतारा गया है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 319000 रुपये दिल्ली है।

स्पेक्सRoyal Enfield Continental GT 650
इंजन648cc
पावर47bhp
टॉर्क53nm
गियरबॉक्स6 स्पीड

Royal Enfield Classic 650 नहीं, Super Meteor 650 है दमदार!

क्रूजर बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 मोटरसाइकिल ने आते ही धमाल मचा दिया है। हालांकि, इससे इतर Super Meteor 650 बाइक क्लासिक 650 को टक्कर दे सकती है। Super Meteor 650 बाइक 3 वेरिएंट में आती है। इसमें डिस्क ब्रेक के साथ एबीएस की सुविधा मिलती है। इसमें स्पिल्ट स्टाइल सीट के साथ ट्विन एग्जॉस्ट दिया गया है। बाइक में 648cc का पैरलल एयर कूल्ड इंजन और 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 363900 रुपये दिल्ली है।

स्पेक्सRoyal Enfield Super Meteor 650
इंजन648cc
पावर47bhp
टॉर्क53nm
गियरबॉक्स6 स्पीड

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में मिलता है 648cc का एयर कूल्ड इंजन

मशहूर बाइक मेकर रॉयल एनफील्ड ने अपने पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए Royal Enfield Classic 650 को शामिल किया है। इस बाइक में 3 वेरिएंट देखने को मिलते हैं। कूजर स्टाइल इस बाइक में एलईडी हैडलैंप, एलईडी टेललैंप और 19 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। 14.7 लीटर का फ्यूल टैंक और सिंगल सीट सेटअप, क्रोम फिनिश के साथ धांसू फीचर्स जोड़े गए हैं। बाइक में 648cc का इंजन एयर कूल्ड तकनीक के साथ आता है। यह 6 स्पीड ट्रांसमिशन प्रदान करता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 3.37 लाख रुपये है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories