Thursday, December 12, 2024
HomeऑटोMahindra BE 6e: महिंद्रा बीई 6ई में मिल रहा बेहद ही आकर्षक...

Mahindra BE 6e: महिंद्रा बीई 6ई में मिल रहा बेहद ही आकर्षक इंटीरियर, एयरप्लेन गियर लीवर के साथ ये फीचर्स भी हैं स्पेशल

Date:

Related stories

Mahindra BE 6e: भारतीय इलेक्ट्रिक सेगमेंट में महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने हाल ही में बड़ा तहलका किया है। महिंद्रा ने दो नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करके अपने विरोधियों के लिए चिंता पैदा कर दी है। महिंद्रा बीई 6ई (Mahindra BE 6e) एसयूवी की बात करें तो इस कार में भर-भरकर खूबियां दी गई हैं। महिंद्रा ने इस कार को 26 नवंबर को ही बाजार में उतारा है। मगर इसकी चर्चा काफी लंबे से हो रही थी। ऐसे में अब लोग इसके डिजाइन से लेकर खूबियों तक को जानना चाहते हैं। आगे जानिए पूरी डिटेल।

Mahindra BE 6e

महिंद्रा बीई 6ई इंटीरियर डिटेल्स

महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार को INGLO प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। यह कंपनी का कॉन्सेप्ट डिजाइन है। महिंद्रा बीई 6ई को बेहद ही लुभावने इंटीरियर (Mahindra BE 6e Interior) के साथ लाया गया है। कार में नया टू स्पोक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, बैकलिट बीई लोगो, ड्राइवर डिस्प्ले में ड्यूल डिजिटल स्क्रीन, इंफोटेनमेंट सिस्टम और एयरप्लेन से प्रेरित गियर लीवर भी दिया गया है।

Mahindra BE 6e
Mahindra BE 6e

महिंद्रा बीई 6ई की स्पेसिफिकेशन्स

वहीं, महिंद्रा बीई 6ई कार के फीचर्स (Mahindra BE 6e Specifications) की बात करें तो इसमें इमर्सिव ऑडियो की सुविधा मिलती है। इसमें 16 हारमन स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस भी आता है। इसकी वजह से कार एक कॉन्सर्ट की तरह लगती है। गाड़ी का डिजिटल कॉकपिट डिजाइन ड्राइवर को पूरी तरह से नियंत्रण देता है।

Mahindra BE 6e

साथ में रियर एसी विंट्स और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर दिया गया है। महिंद्रा बीई 6ई गाड़ी के सेफ्टी की बात करें तो इसमें 7 एयरबैग्स, एबीएस, सेंट्रल, लॉकिंग, सीट बेल्ट वार्निंग, चाइल्ड सेफ्टी, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर कैमरा, टीपीएमएस, ऑटोपार्क और हिल असिस्ट की सुविधा मिलती है। इसके अलावा गाड़ी में एडीएएस लेवल 2 प्लस दिया गया है।

Mahindra BE 6e

महिंद्रा बीई 6ई की रेंज

मुख्य स्पेक्समहिंद्रा बीई 6ई
रेंज500KM से ऊपर
बैटरी59KWH-79KWH
पावर-टॉर्क281bhp-280nm
टॉप स्पीड200KM लगभग

महिंद्रा बीई 6ई इलेक्ट्रिक कार की रेंज 500KM से अधिक है। इसमें 59KWH और 79KWH के तौर पर दो बैटरी आती है। महिंद्रा बीई 6ई कार की अधिकतम रेंज 682KM है। 175KW के डीसी चार्जर से यह कार सिर्फ 20 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो जाएगी। महिंद्रा बीई 6ई की कीमत 18.90 लाख रुपये एक्सशोरूम है। इस कार की बुकिंग जनवरी 2025 से शुरू होगी और मार्च तक डिलीवरी स्टार्ट होगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories