Wednesday, March 19, 2025
HomeऑटोMahindra BE 6e & XEV 9e की बुकिंग स्टार्ट होने से पहले...

Mahindra BE 6e & XEV 9e की बुकिंग स्टार्ट होने से पहले जानिए कैसा है इनका ड्राइविंग एक्सपीरियंस, क्या आपको लगाना चाहिए दांव?

Date:

Related stories

Mahindra BE 6e & XEV 9e: महिंद्रा कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपनी दो आलीशान इलेक्ट्रिक कारों को उतारा था। ऐसे में अब महिंद्रा बीई 6ई एंड एक्सईवी 9ई की बुकिंग डेट की आधिकारिक डिटेल सामने आ गई है। कार मेकर ने बताया है कि इन दोनों Electric Car को 14 फरवरी 2025 से बुक किया जा सकेगा। कंपनी के अनुसार, इनकी दोनों कारों की टेस्ट ड्राइव भी स्टार्ट हो चुकी है। ऐसे में अगर आप इनमें किसी एसयूवी को घर लाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको एक बार इनके ड्राइविंग एक्सपीरियंस के बारे में जानना चाहिए।

Mahindra BE 6e & XEV 9e का है ड्राइविंग एक्सपीरियंस

अगर आप महिंद्रा बीई 6ई एंड एक्सईवी 9ई कारों में से किसी को बुक करने की सोच रहे हैं तो बता दें कि इनका ड्राइविंग एक्सपीरियंस काफी आरामदायक लगता है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इन Electric Car को रोड पर चलाने के दौरान काफी आधुनिक विलासिता महसूस होती है। इन इलेक्ट्रिक कारों को INGLO प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस वजह से ये दोनों कारें ड्राइविंग के दौरान शानदार अनुभव प्रदान करती है।

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इनमें ब्रेक बाय वायर फीचर की वजह से ड्राइविंग का अच्छा एक्सपीरियंस देखने को मिलता है। ड्राइविंग के दौरान इसमें हाई एडजेस्टेबल सीटिंग कई लोगों को पसंद आ सकती है। वहीं, इसमें पावरफुल ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। सेफ्टी के लिए एबीएस के साथ ईबीडी की सुविधा मिलती है। अगर हाईवे पर ड्राइविंग के दौरान गाने सुनने हो तो इसके 16 हारमन कारडोन स्पीकर काफी अच्छा बेस प्रदान करते हैं।

स्पेक्सMahindra BE 6eMahindra XEV 9e
बैटरी79kwh79kwh
रेंज682KM656KM
पावर284bhp280bhp
टॉर्क380nm380nm
स्पीड6.7 सेकेंड में 100 KM6.7 सेकेंड में 100 KM

महिंद्रा बीई 6ई एंड एक्सईवी 9ई पर लगाना चाहिए दांव?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Mahindra BE 6e & XEV 9e इलेक्ट्रिक कारों को रोड पर चलाने के दौरान काफी स्मूद क्षमता देखने को मिलती है। इसमें सेमी एक्टिव सस्पेंशन दिया गया है। ऐसे में यह सड़क की कंडीशन के हिसाब से आसानी से एडजेस्ट हो जाता है। इन Electric Car में ट्विन डिस्प्ले के साथ पैनॉरमिक सनरुफ देखने को मिलता है। इनमें टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ टाटा लोगो दिया गया है।

आपको बता दें कि इनमें 59kwh और 79kwh की डबल बैटरी पैक देखने को मिलता है। ड्राइविंग के दौरान यह गाड़ियां सिर्फ 6.7 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार हासिल कर लेती हैं। ये एक बार चार्ज होने के बाद 600 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज प्रदान करती हैं। BE 6e कार की एक्सशोरूम कीमत 1890000 रुपये रखी गई है। वहीं, XEV 9e की एक्सशोरूम कीमत 2190000 रुपये है। इनमें से किसी भी इलेक्ट्रिक कार का चुनाव आप अपनी पसंद और बजट के अनुसार कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories