Mahindra Scorpio N Carbon Edition: एसयूवी मार्केट में सनसनी मचाने के लिए महिंद्रा ने अपनी फेमस एसयूवी को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन एसयूवी को काफी प्रीमियम डिजाइन के साथ उतारा गया है। देसी कार मेकर ने इस गाड़ी में मैटेलिक ब्लैक थीम दी है। इस स्पेशल एडिशन में ब्लैक अलॉय व्हील्स, स्मोक्ड ब्लैक एसेंट, डार्क रूफ रेल्स के साथ बोल्ड डिजाइन दिया गया है। इसमें एलईडी हैडलैंप, एलईडी टैललैंप, एलईडी डीआरएलएस और एलईडी फॉग लैंप जोड़ा गया है।
Mahindra Scorpio N Carbon Edition में दमदार सेफ्टी फीचर्स
एसयूवी सेगमेंट में स्कॉर्पियो एन एसयूवी का काफी अच्छा दबदबा है। यही वजह है कि देसी कार मेकर महिंद्रा ने इसका स्पेशल एडिशन उतारा है। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन गाड़ी में काफी लग्जरी इंटीरियर दिया गया है। डैशबोर्ड पर प्रीमिमय ब्लैक के साथ लैदरेट सीट्स मिलती है। ऑल ब्लैक हैडलाइनर, बैजल लेस ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, वेंटीलेटिड सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल पेन सनरुफ और 12 स्पीकर सिस्टम दिए गए हैं। वहीं, सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, ईएससी, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर्स, हिल होल्ड असिस्ट, सभी व्हील्स पर डिस्क ब्रेक और टीपीएमएस जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।
स्पेक्स | महिंद्रा स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन |
इंजन | 2 लीटर टर्बो पेट्रोल -2.2 लीटर डीजल |
पावर | 203ps-175ps |
टॉर्क | 370nm-370nm |
ट्रांसमिशन | 6 स्पीड मैन्युअल-ऑटोमैटिक |

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन में 2 पावरट्रेन ऑप्शन
कार मेकर ने Mahindra Scorpio N Carbon Edition एसयूवी में 2 पावरट्रेन ऑप्शन दिए हैं। इसमें 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 203ps की ताकत और 370nm का टॉर्क पैदा करता है। गाड़ी में 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलता है। इसमें रियर व्हील ड्राइव का विकल्प आता है। वहीं, 2.2 लीटर डीजल इंजन 175ps की पावर और 370nm का टॉर्क देता है। कार में 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
इसमें रियर व्हील ड्राइव के साथ फॉर व्हील ड्राइव का भी ऑप्शन मिलता है। गाड़ी की एक्सशोरुम कीमत 19.19 लाख रुपये से लेकर 24.89 लाख रुपये रखी गई है। महिंद्रा की इस मिड साइज एसयूवी का मुकाबला Tata Harrier, Tata Safari, MG Hector और Hyundai Alcazar जैसी गाड़ियों के साथ होने की संभावना है।