बुधवार, अक्टूबर 15, 2025
होमऑटोMahindra XUV 3XO REVX Variant: पैनॉरमिक सनरुफ, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल समेत...

Mahindra XUV 3XO REVX Variant: पैनॉरमिक सनरुफ, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल समेत कई आलीशान सुविधाएं, क्या टर्बो पेट्रोल इंजन देगा जानदार माइलेज?

Date:

Related stories

Mahindra XUV 3XO REVX Variant: महिंद्रा अपने सुपीरियर प्रोडक्ट्स के लिए काफी लोकप्रिय है। वाहन निर्माता ने हाल ही में महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ आरईवीएक्स वेरिएंट को लॉन्च किया है। ऐसे में अगर आप महिंद्रा की कारों को पसंद करते हैं और इन दिनों नई गाड़ी लेने वाले हैं, तो इस कार पर दांव लगा सकते हैं। महिंद्रा का दावा है कि इसमें धाकड़ परफॉर्मेंस, लुभावना डिजाइन, हाईटेक टेक्नोलॉजी के साथ पावरफुल इंजन दिया गया है। चलिए नीचे आर्टिकल में जानते हैं, इसकी खूबियां और कीमत।

Mahindra XUV 3XO REVX Variant Price

कार मेकर के मुताबिक, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ आरईवीएक्स वेरिएंट की कीमत 8.94 लाख रुपये एक्सशोरूम रखा गया है। वहीं, इसका एक्सशोरूम दाम 12.99 लाख रुपये तक जाता है।

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ आरईवीएक्स वेरिएंट की धाकड़ खूबियां

वाहन कंपनी ने बताया है कि महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ आरईवीएक्स वेरिएंट में पैनॉरमिक सनरुफ, 16 इंच के अलॉय व्हील्स, LED प्रोजेक्टर हैडलेंप, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, रियर वॉशर, रियर डिफॉगर, रियर वाइपर और ड्यूल टोन व्हाइट एंड ब्लैक इंटीरियर थीम देखने को मिलती है। इसमें सेफ्टी के लिए रिवर्स पार्किंग कैमरा, टीपीएमएस समेत कई फीचर्स देखने को मिलते हैं। वहीं, यह एसयूवी वेरिएंट 5 कलर वेरिएंट में आती है। इसमें Stealth Black, Everest White, Nebula Blue, Tango Red और Galaxy Grey शामिल है।

स्पेक्समहिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ आरईवीएक्स वेरिएंट
इंजन1.2 लीटर
पावर129bhp
टॉर्क230nm
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक
माइलेज17 से 19KMPL

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ आरईवीएक्स वेरिएंट की माइलेज

कार मेकर के मुताबिक, इसमें 1.2 लीटर का TGDi टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। साथ ही 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स आता है। साथ ही 6 स्पीड टॉर्क कंवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है। वहीं, 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन प्रदान करता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Mahindra XUV 3XO REVX Variant Mileage 17 से 19KMPL रह सकती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories