Tuesday, May 20, 2025
Homeऑटो1462 cc के इंजन से Honda City को टेंशन देने वाली Maruti...

1462 cc के इंजन से Honda City को टेंशन देने वाली Maruti Ciaz के बढ़े भाव, अब खरीदना पड़ेगा महंगा

Date:

Related stories

एक दूसरे को टक्कर देती हैं Honda City और Maruti Ciaz, जानें कौन सी सेडान कार है ज्यादा जबरदस्त

अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि Honda City और Maruti Ciaz एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आज इस आर्टिकल में हम इन दोनों सेडान कारों का कंपैरिजन करने जा रहे हैं जो आपके लिए मददगार हो सकता है।

Maruti Suzuki की इन 3 कारों से लोगों ने की तौबा! जानें क्यों सेल में आई 58 फीसदी से ज्यादा की गिरावट

Maruti Suzuki: देश की मशहूर कार कंपनी मारुति सुजुकी अपनी स्टाइलिश कारों के लिए लोकप्रिय है। लोग मारुति की कारों को काफी पसंद करते हैं। मगर मारुति की 3 कारें ऐसी भी है, जिनकी बिक्री लगभग खत्म हो चुकी है।

Maruti Ciaz पर भारी पड़ी Honda City अंतर देखकर खरीदने का करेगा मन, 1 मिनट में जानें कम कीमत में कौन सी कार है...

अगर आप सेडान कार खरीदने का विचार बना रहे हैं तो Honda City और Maruti Ciaz अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको इन दोनों कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Maruti Ciaz Price Hike: आज के समय में कार खरीदना हर इंसान का सपना होता है। लोग अकसर कम कीमत में बढ़िया कार खरीदना चाहते हैं। मारुति सुजुकी की बहुत सी कारें कम कीमत में बाजारों में उपलब्ध हैं। ऐसे में कंपनी ने अपनी कुछ कारों की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कुछ समय पहले कंपनी ने अपनी पॉपुलर कार ग्रैंड विटारा की कीमतों में इजाफा किया था तो वहीं अब Maruti Suzuki ने अपनी पॉपुलर सेडान कार Ciaz की कीमतों में इजाफा कर दिया है। अब अगर आप मारुति सुजुकी सियाज खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसके लिए आपको कुछ ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी सिआज की कीमतों में कितना इजाफा हुआ है?

ये भी पढ़ें: GOOGLE की SMARTWATCH ने SAMSUNG को धूल चटाते हुए छिन ली बादशाहत! जानें यूजर्स को घड़ी में क्या आ रहा पसंद?

कीमतों में हुआ कितना इजाफा

मारुति सुजुकी सियाज के डेल्टा और डेल्टा ऑटोमेटिक वेरिएंट में 6500 रुपए का इजाफा किया गया है। वहीं इसके सिग्मा, अल्फा और अल्फा ऑटोमेटिक वेरिएंट में 10500 रुपए का इजाफा किया गया है और इसके जेटा और जेटा ऑटोमेटिक वेरिएंट में 11000 रुपए का इजाफा किया गया है। कार की कीमतों में इजाफा होने के बाद मारुति सुजुकी सियाज की एक्सशोरूम कीमत 9.30 लाख रुपए से शुरू होकर 12.29 लाख रुपए हो गई है।

जानें ये कार है कितनी दमदार

BrandMaruti Suzuki
ModelMaruti Suzuki Ciaz
Engine Displacement1462 cc
Max Power103.25 bhp
Max Torque138 Nm
Engine TypeK15 Smart Hybrid Petrol Engine
ARAI Mileage20.04 kmpl
Fuel Tank Capacity43 Liters
Boot Space510 Liters
Seating Capacity5
Gear Box4 Speed
Body TypeSedan

ये हैं दमदार फीचर्स

बता दें कि मारुति सुजुकी सियाज में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, पॉवर डोर लॉक्स, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, एंटी थेफ्ट अलार्म, 2 एयरबैग्स, रियर सीट बेल्ट्स, सीट बेल्ट वॉर्निंग, क्रैश सेंसर, इंजन चेक वॉर्निंग, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर कैमरे, हिल असिस्ट जैसे कई फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: UIDAI ने आधार कार्ड होल्डर्स को दी खुशखबरी, मुफ्त में कर सकेंगे ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स अपडेट

Latest stories