बुधवार, अक्टूबर 15, 2025
होमऑटोMaruti Suzuki Alto K10: दीवाली धमाका! मारुति की सबसे सस्ती कार के...

Maruti Suzuki Alto K10: दीवाली धमाका! मारुति की सबसे सस्ती कार के दाम हुए धड़ाम, 52500 रुपए की महाछूट पर करें बुक

Date:

Related stories

Maruti Suzuki Alto K10: दीवाली से पहले ही देश की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मारुति सुजुकी कंपनी ने अपनी सबसे किफायती हैचबैक के दामों में कटौती कर है। मारुति सुजुकी अल्टो K10 को 52500 रुपए का डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। अल्टो K10 की एक्स शोरुम कीमत 369900 रुपए है। 4 लाख से कम की कीमत में आने वाली इस 5 सीटर कार को और भी कम दाम पर घर लाया जा सकता है। इस कार की ऑन रोड कीमत 4,16,289 लाख रुपए के आस-पास है। वहीं, इसका टॉप मॉडल 5.45 लाख के आस-पास है।

मारुति सुजुकी अल्टो K10 पर मिल रहा 52,500 रुपए का डिस्काउंट

एबीपी न्यूज के अनुसार, मारुति सुजुकी अल्टो K10 गाड़ी पर 25,000 का कैश डिस्काउंट और 27,500 तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इस तरह इस हैचबैक कार पर 52,500 रुपए की बचत की जा सकती है। अल्टो पर मिल रहा ये ऑफर विभिन्न शहरों और राज्यों में अलग हो सकता है। इसी लिए Maruti Suzuki Alto K10 को बुक करने से पहले नजदीकी डीलर से संपर्क जरुर करें।

मारुति की सबसे सस्ती कार का माइलेज और इंजन

मारुति ऑल्टो K10 पेट्रोल और सीएनजी विकल्प में भी आती है। इसमें सात इंच का टचस्क्रीन के साथ सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग मिलते हैं। सेफ्टी में इस कार को 2 स्टार की रेटिंग मिली हुई है। ऑल्टो K10 एक लीटर फ्यूल में 24.39 से लेकर 24.9 kmpl तक का माइलेज देती है।मारुति ऑल्टो K10 में 998 सीसी का इंजन मिलता है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।

Maruti Suzuki Alto K10 के स्पेसिफिकेशन

फीचरMaruti Suzuki Alto K10
इंजन998 cc का इंजन मिलता है।
पावर65.71bhp@5500rpm की पावर देती है।
टॉर्क89Nm@3500rpm टॉर्क देती है।
बूट स्पेस214 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
फ्यूल टैंक27 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
गियरबॉक्स5 गियरबॉक्स मिलते हैं।
टॉप स्पीड140 से 145 किमी/घंटे की टॉप स्पीड दे सकती है।

Maruti Suzuki Alto K10 एक सस्ती और टिकाऊ कार है। जिसे इस फेस्टिवल सीजन में सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories