Maruti Suzuki e Vitara: मारुति सुजुकी ने फ्यूल सेगमेंट से इतर, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी। कंपनी ने अगस्त में मारुति सुजुकी ई विटारा को प्रदर्शित किया था। ऐसे में अब पिछले दिन कार मेकर अपनी दमदार ईवी गाड़ी उतारकर ईवी मार्केट में नई हलचल पैदा कर दी है। फॉर व्हीलर कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को सुरक्षा के लिहाज से काफी आलीशान रखा है। इतना ही नहीं, इसमें कई एडवांस फीचर्स और बढ़िया रेंज मिलने का दावा किया गया है।
Maruti Suzuki e Vitara की अनुमानित कीमत और बुकिंग डिटेल
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मारुति सुजुकी ई विटारा का दाम 18 से 25 लाख रुपये एक्सशोरूम रहने की उम्मीद है। हालांकि, बीते दिन कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमतों की जानकारी साझा नहीं की। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों में प्राइस डिटेल शेयर कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें, तो इसकी बुकिंग दिसंबर 2025 के आखिर से शुरू होने की आशंका है। फिलहाल, कंपनी ने कीमत और बुकिंग पर कोई भी पुष्टि नहीं की है।
मारुति सुजुकी ई विटारा का डिजाइन और फीचर्स हैं आलीशान
वहीं, मारुति सुजुकी ई विटारा एसयूवी के डिजाइन की बात करें, तो इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हैडलाइट, वाए शेप में डीआरएलएस, ऐरोडायनैमिक डिजाइन के साथ 18 इंच के अलॉय व्हील्स शामिल किए गए हैं। रियर में एलईडी टैललाइट्स, वाए शेप में लाइटिंग एलिमेंटस और काफी अपीलिंग लुक रखा गया है।
गाड़ी के इनर फीचर्स की बात करें, तो इसमें 10.1 इंच का सेंट्रल डिस्प्, 10.25 इंच का मल्टीइंफोर्मेंशन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट्स, स्लाइडिंग और रिकाइलिंग रियर सीट्स, 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट्स, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और बेहतर साउंड सिस्टम जोड़ा गया है।
| स्पेक्स | मारुति सुजुकी ई विटारा |
| बैटरी | 49kWh-61kWh |
| रेंज | 543KM |
| पावर | 171bhp |
| टॉर्क | 193Nm |
ग्राहकों को मिलेगी टॉप क्लास सुरक्षा और दमदार रेंज
सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, टीपीएमएस, इलेक्ट्रॉनिक पार्कंग ब्रेक, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेवल-2 एडीएएस सुइट जोड़ा गया है। साथ ही भारत एनसीएपी से 5 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। उधर, कंपनी ने मारुति सुजुकी ई विटारा एसयूवी में 2 बैटरी पैक को शामिल किया है, जिसमें 49kWh और 61kWh बैटरी सुइट मिलता है। इसकी बड़ी बैटरी 543KM की रेंज दे सकती है। इसमें फ्रंट व्हील ड्राइव का विकल्प शामिल किया गया है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, महिंद्रा बीई6, टाटा कर्व ईवी और एमजी जेडएस ईवी से होने की संभावना है।






