Maruti Suzuki: मई 2025 के दौरान मारुति सुजुकी ने जमकर कारों की बिक्री की। मगर देश की फेमस कार मेकर को एक बड़ा झटका लगा। जी हां, मई 2025 की सेल में मारुति सुजुकी की छोटी कारों की सेल में बड़ी गिरावट आई है। मारुति सुजुकी के मुताबिक, मई 2025 के दौरान कंपनी ने छोटी कारों की 6776 यूनिट्स की सेल की। जबकि मई 2024 में 9902 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इससे साफ हो गया है कि लोगों ने मई में मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल कारों से मुंह फेर लिया। ग्राहकों की बेरुखी की वजह से मारुति सुजुकी की S-Presso और Alto कारों की बिक्री में भारी कमी देखी गई है।
Maruti Suzuki की घरेलू बिक्री में आई इतनी गिरावट
वहीं, मारुति सुजुकी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान छोटी कारों की 21421 इकाईयों की सेल की थी। वित्त वर्ष 2025-26 में अभी तक छोटी कारों की सेल 13108 यूनिट्स रही है। कार मेकर ने मई 2025 के दौरान इंडिया में 135962 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि, एक साल पहले मई 2024 में मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में 144002 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी। ऐसे में कंपनी की घरेलू बिक्री में लगभग 6 फीसदी की गिरावट आई है। उधर, वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी ने घरेलू बाजार में 281954 इकाईयों की सेल की थी। मगर वित्त वर्ष 2025-26 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 274666 यूनिट्स की बिक्री की है। ऐसे में मारुति सुजुकी की सालाना आधार पर भी कारों की सेल में कमी आई है।

मारुति सुजुकी की यूटिलिटी व्हीकल्स ने रख ली लाज
हालांकि, कार मेकर Maruti Suzuki को मई 2025 में राहत भी मिली है। मई 2025 के दौरान मारुति सुजुकी की यूटिलिटी व्हीकल की सेल में थोड़ी सी बढ़ोतरी हुई है। मई 2025 के दौरान यूटिलिटी व्हीकल की सेल 54899 यूनिट्स रही। जबकि मई 2024 में यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री 54204 यूनिट्स थी। ऐसे में भले ही यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री में थोड़ा इजाफा है, मगर कार मेकर के लिए मई 2025 में यही सबसे बड़ी राहत रही है। बता दें कि मारुति सुजुकी की यूटिलिटी व्हीकल की सूची में कई नामचीन गाड़ियां आती हैं। इनमें Maruti Suzuki Fronx, Brezza, Ertiga, Grand Vitara, Invicto, Jimny और XL6 यूटिलिटी व्हीकल का नाम आता है।






