गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमऑटो33KMPL से ज्यादा की माइलेज, Maruti Suzuki Wagon R सिटी राइड के...

33KMPL से ज्यादा की माइलेज, Maruti Suzuki Wagon R सिटी राइड के लिए है बेस्ट ऑप्शन! 6 एयरबैग्स समेत लुभा सकते हैं दमदार सेफ्टी फीचर्स

Date:

Related stories

Maruti Suzuki Wagon R: मारुति सुजुकी की कारों में माइलेज कितनी बढ़िया होती है, यह बात तो आप जानते होंगे। ऐसे में अगर आप मारुति सुजुकी की कार को सिर्फ तगड़ी माइलेज की वजह से खरीदना चाहते हैं, तो मारुति सुजुकी वैगन आर हैचबैक कार पर आंख बंद करके दांव खेल सकते हैं। यह कार माइलेज के मामले में आपको निराश नहीं करेगी। कंपनी का दावा है कि इसमें बेहद ही लुभावनी माइलेज मिलती है। साथ ही कार बनाने वाली कंपनी ने इसे हाल ही में अपग्रेड किया है। ऐसे में इसके सेफ्टी फीचर्स भी बढ़ गए हैं।

Maruti Suzuki Wagon R की माइलेज

कार निर्माता के मुताबिक, मारुति सुजुकी वैगन आर कार का सीएनजी वर्जन 33.47KM/KG की माइलेज प्रदान करता है। वही, पेट्रोल MT (1.0L) वर्जन 24.35KMPL की माइलेज देता है। पेट्रोल AGS (1.0L) वेरिएंट 25.19KMPL की माइलेज प्रदान करता है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का ड्यूल जेट इंजन मिलता है। यह 90bhp की पावर और 114nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स देखने को मिलते हैं।

स्पेक्समारुति सुजुकी वैगन आर
इंजन1.2 लीटर
पावर90bhp
टॉर्क114nm
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक
माइलेज33.47KM/KG (CNG)

Maruti Suzuki Wagon R का एक्सटीरियर-इंटीरियर

हैचबैक कार मारुति सुजुकी वैगन आर का बाहरी लुक काफी वर्सेटाइल है। इसमें बड़ा स्टांस देखने को मिलता है। इसमें फ्लोटिंग रुफ डिजाइन, ब्लैक्ड आउट B पिलर देखने को मिलता है। साथ ही 14 इंच के डॉयनैमिक अलॉय व्हीलर्स दिए गए हैं। वहीं, इलेक्ट्रिकल ORVM, 7 इंच का स्मार्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एंड्रॉयड, एप्पल कार प्ले और USB पोर्ट मिलता है। इसके अलावा स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल देखने को मिलते हैं। इस कार में लेग और हेडरुम स्पेस काफी बढ़िया दिया गया है। ऐसे में लंबा सफर भी काफी आरामदायक हो जाता है।

Photo Credit: Google, मारुति सुजुकी वैगन आर

मारुति सुजुकी वैगन आर की धाकड़ सेफ्टी खूबियां

कार मेकर ने Maruti Suzuki Wagon R गाड़ी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएसपी, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड असिस्ट जैसी हाईटेक सुविधाएं दी गई हैं। वहीं, इसकी एक्सशोरूम कीमत 578500 रुपये दिल्ली है। इसकी बढ़िया माइलेज की वजह से आप इस हैचबैक कार को खरीद सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories