गुरूवार, अक्टूबर 30, 2025
होमऑटोNew Renault Duster: स्मार्टनेस के साथ पहाड़ों पर दनदनाकर दौड़ेगी नई डस्टर,...

New Renault Duster: स्मार्टनेस के साथ पहाड़ों पर दनदनाकर दौड़ेगी नई डस्टर, सेफ्टी, इंजन, माइलेज और कीमत सहित देखें लीक फीचर्स

Date:

Related stories

New Renault Duster: फ्रांस की जानी-मानी कंपनी रिनॉल्ट बहुत जल्द अपनी बंद हो चुकी रिनॉल्ट डस्टर कार को नए अवतार में दोबारा से भारत में लॉन्च करने जा रही है। ये मिड सेगमेंट की एसयूवी 26 जनवरी 2026 को भारत में लॉन्च होगी। इस अपकमिंग कार को ऑन और ऑफ दोनों रोडिंग के लिए बनाया गया है। खबरें चल रही हैं कि, इसका लुक पुरानी डस्टर की तरह ही रहेगा लेकिन इंटीरियर में कुछ खास स्मार्ट फीचर्स को जोड़ा गया है। इसके साथ ही इसमें पावरफुल इंजन के साथ तमाम सारे सेफ्टी फीचर्स मिल रहे हैं। खबरों की मानें तो नई डस्टर का सीधा मुकाबला अपने सेगमेंट की टोयोटा हायराइडर, हुंडई क्रेटा, टाटा कर्व और किआ सेल्टोस जैसी गाड़ियों से हो सकता है

New Renault Duster की लॉन्चिग और संभावित कीमत

नई रिनॉल्ट डस्टर को भारत में गणतंत्र दिवस यानी की 26 जनवरी 2026 को लॉन्च किया जाएगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, इस कार को कंपनी 11 लाख से लेकर 19 लाख तक की कीमत में उतार सकती है। डस्टर को कई वेरियंट में पेश किया जा सकता है। भारत में इसे 7 सीटों के साथ पेश किया जा सकता है।

नई डस्टर का संभावित इंजन और माइलेज

नई रेनॉल्ट डस्टर कार में कंपनी 1.6-लीटर का माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दे सकती है। ये कार 18-20 किमी/लीटर का माइलेज दे सकती है। क्योंकि कंपनी की तरफ से अभी तक इंजन और माइलेज को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है। इसलिए ये कहना मुश्किल है कि, साफ तौर पर ये किस इंजन और कितने माइलेज के साथ भारतीय बाजारों में उतारी जाएगी। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

न्यू रेनॉल्ट डस्टर के अनुमानित सेफ्टी फीचर्स और ऑफरोडिंग खासियत

यात्री और राइडर की सुरक्षा के लिए इसमें ADAS लेवल 2 के फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें 6 एयरबैग के साथ ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन-कीपिंग असिस्ट जैसे तमाम सारे सुरक्षा प्रदान करने वाले फीचर्स मिल सकते हैं। रिनॉल्ट की ये ऑफ रोडिंग कार होगी। इसे पहाड़ों और टूटे-फूटे रास्तों पर दौड़ाने के लिए मल्टीपल ट्रैक्शन मोड्स जोड़े जा सकते हैं। इसमें ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस मिल सकता है।

नई डस्टर में मिल सकते हैं ये स्मार्ट फीचर्स

रिनॉल्ट डस्टर को पहले से ज्यादा स्मार्ट बनाने के लिए कंपनी इसमें कुछ महंगे स्मार्ट फीचर्स को जोड़ सकती है। इसमें ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 10.1-इंच का वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 360-डिग्री कैमरा, एयर वेंट्स, Arkamys 3D साउंड सिस्टम रियर AC वेंट्स, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम और 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे स्मार्ट फीचर्स मिल सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories