Tuesday, May 20, 2025
HomeऑटोNitin Gadkari ने राहत देते हुए किया बड़ा ऐलान, क्या अब सड़क...

Nitin Gadkari ने राहत देते हुए किया बड़ा ऐलान, क्या अब सड़क हादसों में घायलों की सहायता के लिए हाथ बढ़ाएंगे ज्यादा से ज्यादा लोग?

Date:

Related stories

Nitin Gadkari: हर साल सैकड़ों लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवा देते हैं। अगर उन्हें सही समय पर अस्पताल पहुंचा दिया जाए तो रोड दुर्घटनाओं में अपनी जिंदगी गंवाने वाले लोगों में कमी आ सकती है। इस संबंध में केंद्र सरकार ने एक चौंकाने वाला ऐलान किया है। जी हां, केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा करते हुए कहा है कि अब सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वालों को 25000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। मौजूदा वक्त में इनाम की रकम 5000 रुपये है।

Nitin Gadkari की अहम घोषणा, घायलों की सहायता करने वालों को मिलेगी ज्यादा रकम

भारत सरकार में केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के पुणे में एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा, ‘केंद्रीय परिवहन एवं सड़क मंत्रालय को घायलों की सहायता करने वालों को इनाम की रकम बढ़ाने का आदेश दे दिया है।’ केंद्रीय मंत्री ने अपने बयान में कहा, ‘जो लोग सड़क हादसों में घायलों की मदद करते हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल या फिर ट्रामा सेंटर लेकर जाते हैं, उनके लिए वर्तमान समय में इनाम की राशि बहुत कम है।’

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने साल 2021 में सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वालों के लिए इनाम देने का सिलसिला शुरू किया था, ताकि दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति की मदद करने वाले उत्साहित हो। अगर सड़क हादसों में घायल हुए लोगों को पहले एक घंटे के भीतर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया जाए तो उनकी जिंदगी बचने की उम्मीद काफी बढ़ जाती है।

Nitin Gadkari के ऐलान के बाद क्या अब घायलों की मदद के लिए हाथ बढ़ाएंगे ज्यादा लोग?

देश में मौजूदा वक्त में सड़क हादसों में घायल हुए व्यक्तियों को अस्पताल लाने वालों को 5000 रुपये की इनाम रकम के साथ एक प्रमाण पत्र मिलता है। बता दें कि घायलों की सहायता करने वालों को इनाम की राशि देने से पहले कई स्तर पर सत्यापन किया जाता है। ताकि इनाम सही हाथों में जाए। केंद्रीय परिवहन एवं सड़क मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक, सड़क हादसों में जो व्यक्ति गंभीर रुप से घायल होते हैं, अगर उनकी मदद होती है तो ही इनाम की राशि और प्रमाण पत्र दिया जाता है।

कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि आने वाले समय में बढ़े हुए इनाम की वजह से ज्यादा से ज्यादा लोग सड़क हादसों में घायलों की मदद के लिए आगे आ सकते हैं। वर्तमान समय में केंद्रीय परिवहन एवं सड़क मंत्रालय की वेबसाइट पर इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है कि अभी तक कितने लोगों ने सड़क हादसों में घायल हुए लोगों की सहायता की। साथ ही कितने लोगों को मंत्रालय की ओर से इनाम दिया गया।

नितिन गडकरी ने दिए हैरान करने वाले आंकड़े

केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने हर साल होने वाले सड़क हादसों को लेकर चिंता जताई। मंत्री ने कहा, ‘सड़क सुरक्षा केंद्र सरकार के प्राथमिक मुद्दों में शामिल है। साल 2024 में देशभर में अलग-अलग जगहों पर करीब 1.80 लाख लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इसमें से 30 हजार मरने वाले लोगों ने सिर पर हेलमेट नहीं पहना हुआ था।’

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories