मंगलवार, अक्टूबर 14, 2025
होमऑटोOdysse Sun Electric Scooter: आ गया इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया बाजीगर, नहीं...

Odysse Sun Electric Scooter: आ गया इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया बाजीगर, नहीं रहेगा बैटरी ब्लास्ट होने का कोई टेंशन; रेंज और खूबियां जीत लेंगी दिल

Date:

Related stories

Odysse Sun Electric Scooter: इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में कई नई कंपनियां उतर रही हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदने वालों के पास अब पहले से अधिक विकल्प हो गए हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट की पॉपुलर कंपनी ओडिसी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडिया में लॉन्च कर दिया है। ओडिसी सन इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करके दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ने अपने पोर्टफोलियों में विस्तार किया है। अगर आप किसी किफाएती और स्टाइलिश डिजाइन वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर लाने की सोच रहे हैं, तो ओडिसी सन इलेक्ट्रिक स्कूटर एक आलीशान ऑप्शन रह सकता है।

Odysse Sun Electric Scooter Price

नामी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी ओडिसी के मुताबिक, ओडिसी सन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 81000 रुपये रखी गई है। वहीं, इसके शीर्ष मॉडल का दाम 91000 रुपये एक्सशोरूम निर्धारित की गई है।

ओडिसी सन इलेक्ट्रिक स्कूटर की एडवांस खूबियां

इलेक्ट्रिक दो पहिया मेकर ने दावा किया है कि Odysse Sun Electric Scooter में प्लस साइज एर्गोनॉमिक डिजाइन के साथ LED लाइटिंग दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इससे स्कूटर में काफी आरामदायक और स्पोर्टी लुक देखने को मिलता है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 4 रंगों में उतारा है। इसमें पेटिना ग्रीन, गनमेटल ग्रे, फैंटम ब्लैक और आइस ब्लू शामिल है। कंपनी ने इसमें कीलेस एंट्री, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, 32 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज, डबल फ्लैश रिवर्स लाइट और कई ड्राइविंग मोड्स के साथ दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है।

स्पेक्सओडिसी सन इलेक्ट्रिक स्कूटर
बैटरी1.95kWh और 2.9kWh
रेंज85KM-130KM
चार्जिंग टाइम4 घंटे
टॉप स्पीड70KMPH

ओडिसी सन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी ‘AIS 156’ सर्टिफाइड

दो पहिया इलेक्ट्रिक निर्माता ने बताया है कि Odysse Sun Electric Scooter में डबल बैटरी पैक शामिल किया गया है। इसमें 1.95kWh और 2.9kWh की बैटरी मिलती है। इसकी स्मॉल बैटरी फुल चार्ज पर 85KM और बड़ी बैटरी सिंगल चार्ज पर 130KM की रेंज प्रदान कर सकती है। इसकी टॉप स्पीड 70KMPH रहती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी AIS 156 सर्टिफाइड है। ऐसे में ग्राहकों को इसकी बैटरी ब्लास्ट होने की कोई चिंता नहीं रहेगी। इस स्कूटर को 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इस ओडिसी सन इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक किया जा सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories