शुक्रवार, अक्टूबर 3, 2025
होमऑटोOla Diamondhead: आ गया रफ्तार का सौदागर, Electric Bike का अनूठा डिजाइन...

Ola Diamondhead: आ गया रफ्तार का सौदागर, Electric Bike का अनूठा डिजाइन और कार वाला स्मार्ट फीचर पलभर में जीत लेगा दिल; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Ola Diamondhead: इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने बड़ा धमाका कर दिया है। ओला ने अपनी आगामी ओला डायमंडहेड Electric Bike को प्रदर्शित कर दिया है। इसके साथ ही ग्लोबल इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में तहलका मच गया है। ओला का दावा है कि ओला डायमंडहेड इलेक्ट्रिक बाइक में कई सारे ऐसे फीचर्स शामिल किए गए हैं, जो दुनिया की किसी भी मोटरसाइकिल में नहीं हैं। इस बाइक को रफ्तार का किंग बताया जा रहा है। हालांकि, अभी सिर्फ कंपनी ने ओला डायमंडहेड इलेक्ट्रिक बाइक का प्रोटोटाइप पेश किया है।

Ola Diamondhead Launch Date in India

कई लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओला डायमंडहेड की इंडिया में लॉन्च डेट 2027 के मिड में हो सकती है। ओला डायमंडहेड इलेक्ट्रिक बाइक का प्रोडक्शन भी साल 2027 से स्टार्ट होने की संभावना है।

Ola Diamondhead Price in India

इंटरनेट पर कई लीक्स में दावा किया जा रहा है कि ओला डायमंडहेड की इंडिया में कीमत 5 लाख रुपये एक्सशोरूम रह सकती है। हालांकि, अभी यह जानकारी सिर्फ अटकलों पर आधारित है। ओला इलेक्ट्रिक ने इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की कोई ऑफिशियल सूचना शेयर नहीं की है।

ओला डायमंडहेड का फ्यूचरस्टिक डिजाइन मिनटों में बना लेगा दीवाना

अगर ओला डायमंडहेड इलेक्ट्रिक बाइक के डिजाइन की बात करें, तो दो पहिया मेकर ओला ने इसे फ्यूचरस्टिक डिजाइन के साथ तैयार किया है। Ola Diamondhead के नाम में ही डायमंड है। ऐसे में इसका फ्रंट लुक हीरे की तरह नजर आता है। ओला डायमंडहेड का डिजाइन दुनिया में किसी भी इलेक्ट्रिक बाइक से बिल्कुल ही यूनिक और अलग है। इसमें स्लीक हॉरिजॉन्टल LED लाइट स्ट्रिप, खास हेडलैंप और दमदार रियर सेक्शन दिया गया है। कंपनी ने इसे काफी एडवांस डिजाइन प्लेटफॉर्म पर निर्मित किया है।

Ola Diamondhead Features

टू व्हीलर मेकर ओला ने दावा किया है कि ओला डायमंडहेड इलेक्ट्रिक बाइक को कई दमदार मैटेरियल के साथ बनाया जाएगा। मगर फिर भी इलेक्ट्रिक बाइक का वजन काफी हल्का रखा जाएगा। इस वजह से यह Electric Bike सिर्फ 2 सेकेंड में 0 से 100KMPH की रफ्तार हासिल कर लेगी।

ओला डायमंडहेड के फीचर्स के तहत इस इलेक्ट्रिक बाइक में कार वाला स्मार्ट फीचर ADAS यानी एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम की सुविधा को भी जोड़ा जाएगा। इसमें ट्रैक्शन मैनेजमेंट, एबीएस और स्मार्ट हेलमेट भी लाया जा सकता है। ऐसे में यह आगामी इलेक्ट्रिक बाइक सेफ्टी के लिहाज से काफी टॉप क्लास साबित हो सकती है। इसकी बैटरी और रेंज को लेकर फिलहाल कोई सूचना नहीं है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories