Ola Electric: इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक ने काफी काम किया है। यही वजह है कि कंपनी के पास एक बड़ा पोर्टफोलियो मौजूद है। Ola Electric Scooter में काफी शानदार डिजाइन के साथ यूनिक खूबियां देखने को मिलती हैं। इसी कड़ी में अब इलेक्ट्रिक कंपनी एक बड़ा धमाका करने वाली है। ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि जल्द ही थर्ड जेनरेशन स्कूटर को पेश किया जाएगा। कंपनी ने दावा किया है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए मॉडल में पिछले मॉडल की तुलना में सबकुछ नया मिलेगा।
Ola Electric स्कूटर में धूम मचा सकती हैं ADAS खूबियां
इस समय मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक के नए स्कूटर को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। थर्ड जेनरेशन स्कूटर में ADAS फीचर्स मिलने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में ओला इलेक्ट्रिक अपने ग्राहकों को हैरान कर सकती है। Ola Electric Scooter को लेकर रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ADAS के तहत कई एडवांस खूबियां शामिल की जा सकती हैं। मगर अभी तक इनकी कुछ जानकारी नहीं है। नए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहले से हल्का, एफिशियंट और दमदार डिजाइन के साथ उतारा जा सकता है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्क्टूर में एलिम्यूनियम फ्रेम के साथ बैटरी की संरचना में थोड़ा बदलाव नजर आ सकता है।
Ola Electric ने दी स्कूटर पेश करने की डिटेल
आपकी जानाकारी के लिए बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक के थर्ड जेनरेशन स्कूटर को 31 जनवरी 2025 को सुबह पेश किया जाएगा। इलेक्ट्रिक स्कूटर की कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट करके Ola Electric Scooter की जानकारी शेयर की है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर लेक्स्ट लेवल खूबियों के साथ एंट्री ले सकता है। पोस्ट में स्कूटर की हल्की सी फोटो भी साझा की है।
देखें पोस्ट-
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में आ सकता है डबल बैटरी पैक
कई लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Ola Electric Scooter में जेन 3 प्लेटफॉर्म के तहत 1 प्रोसेसर मिल सकता है। Ola Electric के नए स्कूटर में शानदार लुक के साथ टीएफटी स्क्रीन के साथ पावरफुल फीचर्स दिए जा सकते हैं। लेटेस्ट लीक में बताया जा रहा है कि नए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी के 2 वेरिएंट मिल सकते हैं। इसमें 3kwh और 4kwh की बैटरी क्षमता आने की संभावना है। ऐसे में इसमें बेहतर रेंज मिलने की आशंका है। वहीं, नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये हो सकती है। मगर अभी तक कंपनी की ओर से इस बारे में कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है।