Saturday, February 8, 2025
HomeऑटोOla Electric Scooter: सिंगल एबीएस, 125KM की टॉप स्पीड के साथ पावरफुल...

Ola Electric Scooter: सिंगल एबीएस, 125KM की टॉप स्पीड के साथ पावरफुल एडवांस फीचर्स; थर्ड जेन स्कूटर ने ली ग्रैंड एंट्री

Date:

Related stories

Ola Electric Scooter: लंबे इंतजार के बाद ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने इस साल का अपना सबसे बड़ा धमाका कर दिया। Ola S1X और Ola S1X+ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने शानदार तरीके से मार्केट में एंट्री ले ली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दो पहिया मेकर ने इन स्कूटर्स को पूरी तरह से नए अंदाज में उतारा है। Ola Electric कंपनी का दावा है कि इन्हें पहले से बेहतर, फास्ट, पावरफुल और एंडवांस फीचर्स से लैस किया है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिंगल एबीएस के साथ 125KM की टॉप स्पीड देखने को मिलती है।

Ola Electric Scooter के एडवांस फीचर्स

टू व्हीलर निर्माता ने दावा किया है कि इन ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबकुछ नया है।
Ola Electric ने इसमें एमसीयू इंटीग्रेटिड, मिड ड्राइव मोटर के साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक और एबीएस दिया गया है। साथ ही इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, एलसीडी स्क्रीन के साथ ब्रेक बाए वायर की सुविधा दी गई है। ओला इलेक्ट्रिक ने इसे 5 कलर के साथ पेश किया है। इसमें सफेद, नीला, रेड, सिल्वर और ब्लैक रंग देखने को मिलते हैं। कंपनी ने इसे 3 साल की वारंटी या फिर 40 हजार किलोमीटर के साथ उतारा है। ओला ने यह भी दावा किया है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों की लागत में सेविंग भी करवा सकता है।

स्पेक्सओला इलेक्ट्रिक स्कूटर
बैटरी4/3/2kWh-4kWh
रेंज242KM
टॉप स्पीड125KM
पावर9.3bhp
स्पीड3 सेकेंड में 0 से 40KM

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की धाकड़ रेंज

नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1X में 3 बैटरी वेरिएंट दिए गए हैं, 4/3/2kWh आते हैं। इसमें 108 से लेकर 242KM की रेंज देखने को मिलती है। इसमें 7kw की बैटरी दी गई है। इसकी टॉप स्पीड 123KM है। Ola Electric ने इसमें सिंगल एबीएस की सुविधा दी है। वहीं, दूसरी ओर, Ola S1X+ थर्ड जेन Ola Electric Scooter में 4kWh की बैटरी के साथ 242KM की रेंज मिलती है। इसकी अधिकतम गति 125KM है और इसमें भी सिंगल एबीएस की सुविधा जोड़ी गई है। ओला इलेक्ट्रिक के थर्ड जेन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 79999 रुपये और 107999 रुपये रखी गई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories