गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमऑटोOla Roadster X Electric Bike: छोड़िए पेट्रोल बाइक, 252KM की रेंज वाली...

Ola Roadster X Electric Bike: छोड़िए पेट्रोल बाइक, 252KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी शुरू; लुभावने स्टाइल के साथ भाएंगे हाईटेक फीचर्स

Date:

Related stories

Ola Roadster X Electric Bike: बीते कुछ समय से इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ इलेक्ट्रिक बाइक का भी क्रेज देखने को मिला है। ऐसे में कई दो पहिया वाहन कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लाने की तैयारी कर रही है। इसी बीच ओला इलेक्ट्रिक कंपनी अपनी धांसू ओला रोडस्टर एक्स इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी शुरू कर दी है। इस बाइक में आकर्षक डिजाइन के साथ काफी एडवांस खूबियों को सम्मिलित किया गया है। ऐसे में अगर आप इन दिनों इलेक्ट्रिक बाइक लेने का विचार कर रहे हैं, तो ओला रोडस्टर एक्स इलेक्ट्रिक बाइक पर एक नजर डाल सकते हैं।

Ola Roadster X Electric Bike की डिलीवरी हुई स्टार्ट

‘Hindustan’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक दो पहिया इलेक्ट्रिक कंपनी ने ओला रोडस्टर एक्स इलेक्ट्रिक बाइक की 4.5kWh बैटरी वेरिएंट की डिलीवरी शुरू कर दी है। ओला इलेक्ट्रिक की इस बाइक के डिजाइन की बात करें, तो इसे काफी सरल और फ्यूचरस्टिक स्टाइल के साथ दिया है। इसमें होरिजॉन्टल LED हैडलाइट, बड़ा साइड पैनल, सिंगल पीस सीट, पिलो ग्रैब रेल मिलता है। इसके फ्रंट में 18 इंच और रियर में 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

ओला रोडस्टर एक्स इलेक्ट्रिक बाइक के आलीशान फीचर्स

वहीं, Ola Roadster X Electric Bike में कई सारे दमदार फीचर्स जोड़े गए हैं। इसमें 4.3 इंच की LCD डिस्प्ले, रिवर्स मोड, क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर अलर्ट और जियोफेंसिंग और थेफ्ट अलर्ट की सुविधा मिलती है। कंपनी ने बाइक के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया है। कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ब्रेक बाय वायर के फीचर को भी जोड़ा गया है। आगे की पहिए पर टेलीस्कोपिक और रियर व्हील पर डुअल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है। इसमें Sports, Normal और Eco मोड्स देखने को मिलते हैं।

स्पेक्सओला रोडस्टर एक्स इलेक्ट्रिक बाइक
बैटरी4.5kWh
रेंज252KM
टॉप स्पीड118KMPH
एक्सलेरेशन3.1 सेकेंड में 0 से 40KMPH

ओला रोडस्टर एक्स इलेक्ट्रिक बाइक की धाकड़ एक्सलेरेशन

दो पहिया कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने Ola Roadster X Electric Bike का 4.5kWh बैटरी वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 252KM की रेंज दे सकता है। इसकी टॉप स्पीड 118KMPH हो सकती है। यह बाइक 3.1 सेकेंड में 0 से 40KMPH की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 124999 रुपये दिल्ली है। ओला रोडस्टर एक्स इलेक्ट्रिक बाइक का मुकाबला Revolt RV400 और Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक के साथ हो सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories