Tuesday, May 20, 2025
HomeऑटोP1 Electric Scooter: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन देखते ही करेगा खरीदने...

P1 Electric Scooter: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन देखते ही करेगा खरीदने का मन! रेंज भी मिलती है शानदार

Date:

Related stories

P1 Electric Scooter: जब भी हमारे जेहन में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का विचार आता है तो हम रेंज, टॉप स्पीड और डिजाइन को प्रमुखता के साथ देखते हैं और वाकई ये चीजें देखनी भी चाहिए हालांकि, अब इनफिनिट मशीन (Infinite Machine) ने P1 electric scooter को एक नए अंदाज में पेश किया है। ये स्कूटर न सिर्फ अपनी रेंज और डिजाइन से लोगों को आकर्षित करता है बल्कि ये यूटिलिटी और वर्सिलिटी के मामले में भी उम्दा है। हम यहां इसी के बारे में बात कर रहे हैं।

P1 Slectric Scooter क्या है खास?

ये स्कूटर ऐसे लोगों के ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। जिन्हें हाईटेक फीचर्स के साथ आकर्षक दिखने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहिए होता है। इसमें एल्यूमीनियम और स्टील मोनो चेसिस मिलता है। इसमें आमतौर पर सामान्य स्कूटरों में देखे जाने टॉप बॉक्स को रिप्लेस करके मॉड्यूलर लगेज सिस्टम दिया गया है। यानी आप इसमें आसानी से अपनी छोटी-छोटी चीजों को रख सकते हैं। इसके अलावा इसमें खुद से कस्टमाइज करके इसमें स्पीकर लगाने की जो सुविधा दी गई है। वह इसे और भी खास बना देती है।

रेंज और बैटरी क्षमता

P1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 12Kw क्षमता वाली मोटर प्रदान की गई है। जो 16 एचपी की शक्ति प्रदान करने का सामर्थ्य रखती है। कंपनी दावा करती है ये मोटर 150 सीसी इंजन के साथ आने वाले स्कूटर के बराबर शक्ति पैदा करती है। स्कूटर सिंगल चार्ज में 60 माइल्स (लगभग 96 किमी) रेंज दे सकता है। इसमें तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं। जिन्हें अपने हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है। इसमें ईको, परफॉर्मेंस और टर्बो बूस्ट राइडिंग मोड्स मिलते हैं। इसके अलावा एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले का फीचर भी इसे खास बना देता है।

फीचर्स P1 Slectric Scooter
बैटरी क्षमता12Kw क्षमता
अधिकतम शक्ति16 एचपी की शक्ति
रेंज प्रति चार्ज60 माइल्स लगभग 96 किमी
राइडिंग मोड्सईको, परफॉर्मेंस, टर्बो बूस्ट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Santosh Kumar
Santosh Kumarhttp://www.dnpindiahindi.in
मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here