Renault Duster 2026: साल 2026 जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे रेनॉल्ट डस्टर 2026 के लिए लोगों का उत्साह बढ़ रहा है। फ्रांसीसी कार कंपनी ने अपनी अपकमिंग एसयूवी का नया टीजर जारी किया है। कंपनी ने दावा किया है कि आइकॉनिक गाड़ी एडवेंचर के शौकीनों के लिए बढ़िया साबित हो सकती है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आगामी गाड़ी में आकर्षक स्टाइल और फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
Renault Duster 2026 की लॉन्च डेट
वाहन कंपनी ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि रेनॉल्ट डस्टर 2026 को 26 जनवरी 2026 को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। ऐसे में लगभग 1 महीने का वक्त बचा है।
कितनी रह सकती है रेनॉल्ट डस्टर 2026 की कीमत
ताजा लीक्स पर गौर करें, तो अपकमिंग रेनॉल्ट डस्टर 2026 एसयूवी का संभावित दाम 12 से 20 लाख रुपये एक्सशोरूम के करीब तय किया जा सकता है। हालांकि, प्राइस को लेकर अभी-अभी अलग-अलग अटकलें चल रही हैं।
यूथ को लुभाएगा एडवेंचर स्टाइल और दमदार खूबियां
वहीं, रेनॉल्ट डस्टर 2026 के डिजाइन की बात करें, तो इसमें लुभावना लुक दिया जा सकता है। आगे की ग्रिल नई डिजाइन के साथ आ सकती है। साथ ही कंपनी का लोगो मिल सकता है। फ्रंट और रियर बंपर आकर्षक हो सकता है। नए डिजाइन की एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेललाइट के साथ रियर स्पॉइलर दिया जा सकता है। 18 इंच के अलॉय व्हील्स और रुफ रेल्स भी आने की उम्मीद है।
इंटीरियर की बात करें, तो दावा किया गया है कि बढ़िया ड्यूल टोन कलर स्कीम, नए लुक के साथ डैशबोर्ड, 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, रियर एसी वेंट्स, एबियंट लाइटिंग, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल,वायरलेस कार कनेक्टिविटी और शानदार अपहोल्स्ट्री आ सकती है।
| स्पेक्स | रेनॉल्ट डस्टर 2026 की लीक डिटेल |
| इंजन | 1.3 लीटर |
| पावर | 156bhp |
| टॉर्क | 180Nm |
| गियरबॉक्स | मैन्युअल-ऑटोमैटिक |
सेफ्टी फीचर्स और धांसू पावरट्रेन मचाएगा तूफान
उधर, सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एडीएएस सुइट शामिल करने की योजना है। लीक्स में दावा किया गया है कि लॉन्च के टाइम पर इस आगामी एसयूवी को सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जा सकता है। इसमें 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है। इस एसयूवी की सीधी टक्कर हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी विक्टोरिस, टाटा सिएरा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हैराइडर, स्कोडा कुशाक, वोक्सवैगन ताइगुन और एमजी एस्टर जैसी गाड़ियों के साथ हो सकती है।






