सोमवार, अक्टूबर 13, 2025
होमऑटोRoyal Enfield: जीएसटी घटने के बाद इतना कम हो गया आइकॉनिक बाइक...

Royal Enfield: जीएसटी घटने के बाद इतना कम हो गया आइकॉनिक बाइक का प्राइस, दिवाली से पहले खरीदने पर मजबूर करेंगे ये 3 फीचर्स

Date:

Related stories

Royal Enfield: माइलेज के मामले में नहीं, बल्कि स्टाइल और रोड पर पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए मशहूर रॉयल एनफील्ड की बाइक्स काफी धमाल मचा रही हैं। जी हां, 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू हो गई। इसके सभी वाहन कंपनियों ने अपने मॉडलों के दाम कम कर दिए हैं। इसमें लोकप्रिय दो पहिया वाहन कंपनी रॉयल एनफील्ड भी शामिल है। मगर दिवाली के करीब आते ही काफी लोग नया वाहन खरीदने की सोचते हैं, अगर आप भी नई मोटरसाइकिल घर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको यहां से बढ़िया जानकारी मिल सकती है। इससे आपको रॉयल एनफील्ड की नई बाइक खरीदने में आसानी होगी।

जीएसटी कम होने के बाद Royal Enfield का नया दाम

इस दिवाली पर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक का दाम जीएसटी कम होने के बाद घट गया है। जीएसटी में कमी आने के बाद इस मोटरसाइकिल का प्राइस लगभग 16 से 17000 रुपये तक कम हुआ है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 181118 रुपये दिल्ली रखी गई है।

रॉयल एनफील्ड का आकर्षक डिजाइन करता है मदहोश

अगर आप इस धनतेरस और दिवाली पर रॉयल एनफील्ड की किसी स्टाइलिश बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो क्लासिक 350 काफी बढ़िया विकल्प है। इसमें कंपनी ने रेट्रोल लुक के साथ आइकॉनिक टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, गहरा फेंडर और हेडलाइट के साथ सिंगल टोन से लेकर प्रीमियम टोन देखने को मिलता है। यही वजह है कि काफी बाइक राइडर इस मोटरसाइकिल को खरीदना पसंद करते हैं। कंपनी ने इसमें 7 कलर्स शामिल किए हैं। इसमें एमराल्ड, जोधपुर ब्लू, कमांडो सैंड, मद्रास रेड, मेडेलियन ब्रॉन्ज़, सैंड ग्रे और स्टील्थ ब्लैक।

आइकॉनिक बाइक की धांसू खूबियां

वहीं, इस बाइक में सेमी डिजिटल इंस्टूमेंट कलस्टर, फ्रंट व्हील में टेलीस्कोपिक और रियर व्हील में ट्विन शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया गया है। इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है।

स्पेक्सरॉयल एनफील्ड क्लासिक 350
इंजन349cc
पावर20.2bhp
टॉर्क27Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड मैन्युअल
माइलेज35KMPL

माइलेज कर सकती है खरीदने पर मजबूर

अगर इसके पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें 349cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 20.2bhp की ताकत और 27Nm का टॉर्क पैदा करता है। बाइक में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स देखने को मिलता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बाइक लगभग 35KMPL की माइलेज मिल सकती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories