Tata Altroz Facelift: देसी कार मार्केट में SUV कारों का जलवा धीरे-धीरे बढ़ रहा है। इसमें हुंडई क्रेटा काफी समय से शीर्ष पर काबिज है। मगर एसयूवी की बढ़ती मांग के बाद भी हैचबैक कारों का क्रेज कम नहीं हुआ है। हाल ही में लॉन्च हुई टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट कार अपने प्रीमियम लुक और फीचर्स की वजह से लोगों के बीच अपना जलवा बिखेर रही है। टाटा मोटर्स ने इस कार को किफाएती दाम के साथ उतारा है। जी हां, इस हैचबैक कार की कीमत 10 लाख रुपये से कम रखी गई है, मगर खूबियों से लेकर सेफ्टी में कोई कमी नहीं है।
टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट का प्रीमियम डिजाइन और फीचर्स
कार मेकर ने Tata Altroz Facelift गाड़ी में Smart, Pure, Pure S, Creative, Creative S, Accomplished S और Accomplished+ S वेरिएंट पेश किए गए हैं। इस कार में 5 कलर्स विकल्प मिलते हैं, इसमें Pristine White, Pure Grey, Royal Blue, Ember Glow और Dune Glow शामिल है। वहीं, कार के डिजाइन की बात करें, तो गाड़ी को शार्प और स्पोर्टी लुक दिया गया है।
कार में LED हैडलैंप, LED DRLs, LED फॉग लैंप, LED टेललैंप, 16 इंच के अलॉय व्हील्स और फ्लश डोर हैंडल्स दिए गए हैं। कार का इंटीरियर काफी हद तक टाटा कर्व की तरह रखा गया है। टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10.25 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, वायरलेस चार्जर की सुविधा मिलती है।
टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट की धाकड़ सेफ्टी खूबियां
नई नवेली हैचबैक कार Tata Altroz Facelift में सेफ्टी के लिए कई खूबियों को सम्मिलित किया गया है। इसमें 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, TPMS, ESP, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल और विंडशील्ड वाइपर्स समेत कई अन्य फीचर्स भी जोड़े गए हैं।
Tata Altroz Facelift Mileage
इस हैचबैक कार में 1.2 लीटर का Naturally Aspirated पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 87bhp की ताकत और 115nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स मिलता है। ‘Carwale’ के मुताबिक, टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट की माइलेज 18 से 20KMPL रह सकती है।
स्पेक्स | टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट |
इंजन | 1.2 लीटर |
पावर | 87bhp |
टॉर्क | 115nm |
गियरबॉक्स | मैन्युअल और AMT |
माइलेज | 18 से 20KMPL (पेट्रोल वेरिएंट) |
Tata Altroz Facelift Price
वहीं, टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट की कीमत की बात करें, तो टाटा मोटर्स ने इसे किफाएती कैटेगरी में पेश किया है। इसकी शुरुआती कीमत 6.89 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली रखी गई है। टाटा मोटर्स की इस हैचबैक कार का मुकाबला Maruti Suzuki Baleno और Hyundai i20 कारों के साथ होने की संभावना है।