Monday, March 17, 2025
HomeऑटोTata Altroz Facelift: ग्राहकों को मदहोश करेगा स्पोर्टी डिजाइन! 10.25 इंच के...

Tata Altroz Facelift: ग्राहकों को मदहोश करेगा स्पोर्टी डिजाइन! 10.25 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ मिल सकता है सनरुफ

Date:

Related stories

Tata Altroz Facelift: बीते साल की तरह इस साल भी टाटा मोटर्स अपनी कई लाजवाब कारों को मार्केट में पेश कर सकता है। ऐसे में अपकमिंग टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान कैप्चर किया गया है। जी हां, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टाटा इस कार को धांसू लुक के साथ पेश कर सकती है।

अपकमिंग Tata Altroz Facelift Launch Date को लेकर इंटरनेट पर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट लॉन्च डेट पर अभी तक कई तरह की अटकलें लगाई जा चुकी हैं। Tata Altroz Facelift 2025 Price भी इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है। टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 2025 की कीमत टाटा के ग्राहकों को हैरान कर सकती हैं।

Tata Altroz Facelift में तहलका मचा सकता है स्पोर्टी डिजाइन

हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट गाड़ी के फ्रंट में नए डिजाइन का बंपर, एलईडी हैडलाइट, एलईडी टेललाइट्स, एलईडी फॉगलैंप, एलईडी डीआरएलएस और लुभावने लुक में अलॉय व्हील्स के साथ स्पोर्टी डिजाइन दिया जा सकता है। Tata Altroz Facelift Launch Date सामने आने से पहले बताया जा रहा है कि इसमें काफी कमाल के इंटीरियर फीचर्स जोड़े जा सकते हैं।

इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, वायरलेस चार्जिंग, रियर एसी वेंट्स, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल और सनरुफ की सुविधा भी मिल सकती है। टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट लॉन्च डेट अप्रैल 2025 हो सकती है। Tata Altroz Facelift 2025 Price 15 लाख रुपये एक्सशोरूम होने की आशंका है। टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 2025 की कीमत 20 लाख रुपये एक्सशोरूम तक जा सकती है।

स्पेक्सटाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट की अनुमानित डिटेल्स
इंजन1.2 लीटर
पावर73bhp
टॉर्क160nm
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैन्युअल-ऑटोमैटिक

टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में मिलेंगे कई पावरट्रेन ऑप्शन

कई लीक खबरों में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग Tata Altroz Facelift में पावरट्रेन के कई विकल्प मिल सकते हैं। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन, सीएनजी और डीजल इंजन मिलने की संभावना जताई जा रही है। इसका 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 73bhp की ताकत के साथ 160nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल सकता है। टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट लॉन्च डेट और टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 2025 की कीमत पर कई अलग-अलग रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। फिलहाल इसकी कीमत पर कोई भी ऑफिशियल डिटेल सामने नहीं आई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories