Home ऑटो Tata Bike: लुभावना स्टाइल और सेफ्टी में बेजोड़, टाटा की धाकड़ मोटरसाइकिल...

Tata Bike: लुभावना स्टाइल और सेफ्टी में बेजोड़, टाटा की धाकड़ मोटरसाइकिल किफाएती दाम में देगी 90 की माइलेज; जानें क्या हैं लीक्स

Tata Bike: फॉर व्हीलर मार्केट में तहलका मचाने वाली टाटा अब दो पहिया सेगमेंट में एंट्री लेने की तैयारी कर रही है। टाटा की आगामी बाइक किफाएती प्राइस में जानदार माइलेज प्रदान कर सकती है।

Tata Bike
Tata Bike की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

Tata Bike: यह तो आप जानते ही होंगे कि टाटा मोटर्स का नाम फॉर व्हीलर मार्केट में काफी मजबूत है। टाटा मोटर्स की गाड़ियों में स्टाइल, बिल्ड क्वॉलिटी के साथ सुरक्षा के लिए भी कई खूबियां दी जाती हैं। यही वजह है कि बीते फेस्टिव सीजन के दौरान टाटा मोटर्स ने काफी अच्छी सेल दर्ज की है। ऐसे में अब कई ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टाटा मोटर्स दो पहिया व्हीलर मार्केट में भी धूम मचाने की तैयारी कर रहा है। जी हां, अभी तक टाटा की उपस्थिति टू व्हीलर सेगमेंट नहीं है। मगर हालिया रिपोर्ट्स की मानें, तो टाटा अपनी जल्द ही धाकड़ बाइक लाने की योजना बना रही है। इस संबंध में कुछ लीक्स भी सामने आई है।

मार्केट में आते ही धूम मचाएगी Tata Bike

कुछ लेटेस्ट लीक्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि अपकमिंग टाटा बाइक अगले साल की पहली तिमाही तक दस्तक दे सकती है। इसके लिए फेमस वाहन कंपनी जोरो-शोरों से काम कर रही है। हालांकि, इसकी लॉन्च को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

क्या रह सकती है टाटा बाइक की संभावित कीमत

इंटरनेट पर चल रही कई लीक्स के अनुसार, टाटा की आगामी बाइक को कम्यूटर सेगमेंट में उतारने की योजना है। ऐसे में इसका दाम लोगों के बजट में निर्धारित किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अपकमिंग मोटरसाइकिल का दाम 59999 रुपये के करीब रहने की उम्मीद है। हालांकि, अलग-अलग रिपोर्ट्स में कीमत को लेकर भिन्न-भिन्न दावे किए जा रहे हैं।

आकर्षक डिजाइन के साथ मिल सकते हैं धांसू फीचर्स

उधर, कई अन्य लीक्स में बताया जा रहा है कि टाटा की पहली बाइक 125सीसी सेगमेंट में एंट्री ले सकती है। टाटा की मोटरसाइकिल के फ्रंट में एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएलएस, एलईडी इंडीकेटर और 18 इंच के व्हील्स दिए जा सकते हैं। बाइक में जबरदस्त ग्राफिक्स और 12 लीटर का फ्यूल टैंक मिलने की भी संभावना जताई जा रही है। बाइक में 4.2 इंच की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर स्क्रीन में कई खूबियां देखने को मिल सकती है। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, रियल टाइम मइलेज इंडीकेटर, टीबीटी नेविगेशन समेत दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक आने की उम्मीद है। साथ ही बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस की सुविधा आने की आशंका जताई जा रही है। इससे राइडर की सुरक्षा बेहतर हो सकती है।

स्पेक्सटाटा बाइक की लीक जानकारी
इंजन125cc
पावर7.1bhp
टॉर्क8.03Nm
गियरबॉक्स 5 स्पीड
माइलेज90kmpl

पावरफुल इंजन दे सकता है 90kmpl की माइलेज

वाहन कंपनी टाटा ने अभी तक अपनी आगामी बाइक का नाम रिवील नहीं किया है। मगर दावा किया जा रहा है कि इसमें 125सीसी का इंजन देखने को मिल सकता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स जोड़ा जा सकता है। वहीं, माइलेज को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह 90kmpl की धाकड़ माइलेज प्रदान कर सकता है। हालांकि, टाटा की अपकमिंग बाइक को लेकर चल रहीं सभी जानकारी सिर्फ अफवाहों पर आधारित है। अभी तक टाटा मोटर्स की तरफ से इस संबंध में कुछ भी औपचारिक नहीं किया गया है।

Exit mobile version