सोमवार, नवम्बर 10, 2025
होमऑटोTata Curvv 2026: नए साल में टाटा मचाएगी तहलका, नई इंटीरियर थीम...

Tata Curvv 2026: नए साल में टाटा मचाएगी तहलका, नई इंटीरियर थीम के साथ मिल सकते हैं कई हाईटेक स्पेक्स; क्या पावरट्रेन में भी होगा कुछ चेंज? जानें डिटेल

Date:

Related stories

Tata Curvv 2026: अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि टाटा मोटर्स अगले कुछ सालों के दौरान कई कारों को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। इसमें एक नाम कर्व एसयूवी का भी है। जी हां, अपकमिंग टाटा कर्व 2026 में एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक में खास बदलाव देखने को मिल सकता है। कई हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबि, कार मेकर अपनी लोकप्रिय कूपे स्टाइल एसयूवी को अपडेटेड फीचर्स के साथ जल्द ही मार्केट में उतार सकती है।

Tata Curvv 2026 कब तक देगी दस्तक?

रिपोर्ट्स की मानें, तो वाहन कंपनी टाटा मोटर्स अपनी अगली कूपे स्टाइल कर्व गाड़ी को 2026 के मिड तक इंडिया में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।

सामने आई टाटा कर्व 2026 की संभावित प्राइस डिटेल

वहीं, कई लेटेस्ट लीक्स की मानें, तो टाटा कर्व 2026 का दाम मौजूदा कूपे एसयूवी से थोड़ा ज्यादा रहने की संभावना है। इसका प्राइस 11 से 18 लाख रुपये एक्सशोरूम तक रहने का अनुमान जताया जा रहा है। मगर यह जानकारी सिर्फ अटकलों पर आधारित है। इस संबंध में कार निर्माता ने कुछ भी औपचारिक नहीं किया है।

डिजाइन और इंटीरियर में क्या बदलाव होंगे

आगामी कूपे एसयूवी टाटा कर्व 2026 को लेकर दावा किया गया है कि इसके एक्सटीरियर में नए कलर विकल्प मिल सकते हैं। साथ ही फ्रंट सेक्शन में नई डिजाइन की ग्रिल, नई शेप के एलईडी हेडलैंप आ सकते हैं। इससे कार का लुक काफी बदला-बदला हुआ नजर आ सकता है। वहीं, कार के इंटीरियर में बेहतर और बढ़िया शेड के साथ अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है। गाड़ी में बेहतर लेगरूम और पीछे की तरफ सनब्लाइंड्स आने की उम्मीद है। इसके साथ ही 12.3 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, फ्रंट में हीटिंग और वेंटिलेटेड सीट्स, रियर एसी वेंट्स, थ्री जोन क्लाईमेट कंट्रोल और नई एबियंट लाइटिंग की सुविधा दी जा सकती है।

स्पेक्सटाटा कर्व 2026 की संभावित डिटेल
इंजन1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल
पावर118bhp
टॉर्क170Nm
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक

समान रह सकता है नई कूपे एसयूवी का इंजन सेटअप

उधर, कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा कर्व 2026 में वर्तमान इंजन सेटअप ही रखा जा सकता है। इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन आ सकता है। पेट्रोल इंजन 118bhp की ताकत और 170Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने इस बाबत अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories