Tata Harrier EV: टाटा मोटर्स इन दिनों अपनी चौथी इलेक्ट्रिक एसयूवी को लाने की तैयारी कर रही है। जी हां, टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक कार पोर्टफोलियो में पहले से नेक्सन ईवी, पंच ईवी और कर्व ईवी एसयूवी मौजूद हैं। मगर अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी ने इंटरनेट पर अपनी लीक खूबियों से गर्दा उड़ा रखा है। कई लीक रिपोर्ट्स में टाटा हैरियर ईवी को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं। इस इलेक्ट्रिक कार को काफी स्टाइलिश अवतार में लाया जा सकता है।
टाटा हैरियर ईवी में मिल सकते हैं धाकड़ फीचर्स
खबरों की मानें, तो आगामी Tata Harrier EV में टाटा मोटर्स के कई सिग्नेचर एलिमिंट देखने को मिल सकते हैं। कार में वर्टीकल LED हैडलैंप, ब्लैक्ड आउट डी पिलर, फ्लोटिंग रुफलाइन, ब्लैक शेप में DRLs, LED फॉग लैंप के साथ इंटीग्रेटिड रियर बंपर मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार के इंटीरियर में पावर्ड विंडो, वेंटिलेटिड लैदरेट सीट्स, पैनॉरमिक सनरुफ, वायरलेस चार्जिंग, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, एबियंट लाइटिंग, ड्यूल जोन क्लाईमट कंट्रोल, 12.3 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ टाटा कनेक्टिड फीचर्स मिलने की संभावना है।
Tata Harrier EV में धूम मचा सकता है ADAS टेक
कार मेकर ने अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी को इस साल जनवरी में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में रिवील किया था। उसके बाद से टाटा कार प्रेमियों में इस ईवी को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। खबरों की मानें, तो इस ईवी कार में व्हीकल टू व्हीकल चार्जिंग सिस्टम दिया जाएगा। इस फीचर की वजह से कार को किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन से चार्जर लगाकर चार्ज किया जा सकेगा। कार में सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS सुइट को शामिल किया जा सकता है। साथ ही इसमें 60 से 75kWh का बैटरी पैक आने की संभावना है। यह सिंगल चार्ज पर 500KM से अधिक की रेंज प्रदान कर सकता है।
स्पेक्स | टाटा हैरियर ईवी की लीक खूबियां |
बैटरी | 60 से 75kWh |
रेंज | 500KM |
पावर | 369bhp |
टॉर्क | 500nm |
चार्जिंग टाइम | DC फास्ट चार्जर |
Tata Harrier EV Price in India
फेमस कार अपनी आगामी एसयूवी टाटा हैरियर ईवी को 20 से 28 लाख रुपये एक्सशोरूम के करीब ला सकता है। टाटा हैरियर ईवी की इंडिया में कीमत अभी तक आफिशियल नहीं हुई है।
Tata Harrier EV Launch Date
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा हैरियर ईवी की लॉन्च डेट 3 जून 2025 बताई जा रही है। मगर कार मेकर टाटा मोटर्स ने कोई भी अधिकृत पुष्टि नहीं की है।