Monday, May 19, 2025
HomeऑटोTata Nano 2025: बोल्ड डिजाइन, ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स के साथ...

Tata Nano 2025: बोल्ड डिजाइन, ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स के साथ मिल सकती है तगड़ी माइलेज, जानें लीक डिटेल्स

Date:

Related stories

Tata Nano 2025: यह तो आप जानते ही होंगे कि टाटा मोटर्स की कारों में काफी दमदार सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसमें टाटा हैरियर, सफारी और नेक्सन समेत कई विकल्प मिलते हैं। ऐसे में कई हालिया लीक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टाटा एक बार फिर टाटा नैनो 2025 को मार्केट में उतार सकता है। इस छोटी कार को बिल्कुल नए अंदाज में लाने की तैयारी की जा रही है। खबरों की मानें, तो कार में नई ग्रिल, LED हैडलैंप्स, LED DRLs, LED टेललैंप्स के साथ बोल्ड लुक देखने को मिल सकता है।

Tata Nano 2025 में मिल सकता है ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल

कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि टाटा नैनो 2025 में कई सारे एडवांस फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसमें ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल, 8 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, वायरलेस चार्जर, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, रियर एसी वेंट्स, टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील और पावर विंडो की सुविधा शामिल की जा सकती है। इसके साथ ही सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, 360 डिग्री कैमरा, सीट बेल्ट रिमाइंडर समेत कई खूबियों को जोड़ा जा सकता है।

टाटा नैनो 2025 दे सकती है धांसू माइलेज

वहीं, टाटा मोटर्स की इस फेमस छोटी कार में दमदार पावरट्रेन मिलने की संभावना है।
Tata Nano 2025 में 1.2 लीटर का BS6 इंजन दिया जा सकता है। यह 113bhp की ताकत और 250nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार में 18 से 20KMPL की माइलेज आने की संभावना है।

स्पेक्सटाटा नैनो 2025 की लीक डिटेल्स
इंजन1.2 लीटर
पावर113bhp
टॉर्क250nm
गियरबॉक्समैन्युअल और ऑटोमैटिक
माइलेज18-20KMPL

Tata Nano 2025 Price

इंटरनेट पर चल रही तमाम रिपोर्ट्स की मानें, तो टाटा नैनो 2025 की कीमत 5 से 7 लाख रुपये के बीच रह सकती है। मगर यह जानकारी सिर्फ अफवाहों पर आधारित है।

Tata Nano 2025 Release Date

लीक खबरों के मुताबिक, कार मेकर टाटा मोटर्स टाटा नैनो 2025 कार को इस साल फेस्टिव सीजन में लॉन्च कर सकती है। कई अन्य रिपोर्ट्स की मानें, तो टाटा नैनो 2025 की रिलीज डेट 2026 की शुरुआत में हो सकती है। हालांकि, अभी तक टाटा मोटर्स की ओर से कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories