Tata Punch Facelift: टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी आइकॉनिक कार सिएरा को लगभग 22 साल बाद भारतीय बाजार में लॉन्च की है। इस वजह से फिलहाल टाटा की काफी धूम है। नई सिएरा एसयूवी ने डिजाइन, एडवांस फीचर्स के साथ अपनी कीमत की वजह से बहुत सारे लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है। ऐसे में टाटा अब अपनी अपकमिंग गाड़ी को लाने की तैयारी कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आगामी टाटा पंच फेसलिफ्ट में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
कब तक लॉन्च होगी Tata Punch Facelift?
हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा पंच फेसलिफ्ट एसयूवी को मार्च 2026 तक भारतीय बाजार में उतारने की संभावना है। हालांकि, कई अन्य रिपोर्ट्स में इसकी लॉन्च को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं।
टाटा पंच फेसलिफ्ट की अनुमानित कीमत
ताजा लीक्स की मानें, तो टाटा पंच फेसलिफ्ट का दाम 7 से 12 लाख रुपये एक्सशोरूम के आसपास रहने की आशंका जताई जा रही है। मगर उम्मीद की जा रही है कि इसके टॉप वेरिएंट का प्राइस 10 लाख रुपये के नीचे रहने की संभावना है।
डिजाइन और फीचर्स आते ही उड़ा सकते हैं गर्दा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आगामी टाटा पंच फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसके आगे का डिजाइन स्लीक रहने वाला है। एलईडी हेडलैंप के साथ कनेक्टिड डीआरएलएस और 16 इंच के अलॉय व्हील्स मिलने की उम्मीद है। इसके रियर पैनल पर फ्लैटर टेलगेट्स, रुफ रेल्स और शार्क फिन एंटीना दिया जा सकता है।
वहीं, इसके इंटीरियर में 10.25 इंच का टचस्क्रीन का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्प्ल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, वायरलेस चार्जिंग, टू स्पोक व्हील, वॉयस असिस्टेड सनरूफ, इसके प्रीमियम वेरिएंट में वेंटिलेटिड सीट्स, रियर एसी वेंट्स, रियर आर्मरेस्ट, यूएसबी चार्जर और 360 डिग्री कैमरा जैसी आलीशान सुविधा मिलने की संभावना है। साथ ही सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और ईएससी, टीपीएमएस जैसी सुविधाएं शामिल की जा सकती हैं।
| स्पेक्स | टाटा पंच फेसलिफ्ट की लीक डिटेल |
| इंजन | 1.2 लीटर |
| पावर | 88ps |
| टॉर्क | 113Nm |
| गियरबॉक्स | मैन्युअल-ऑटोमैटिक |
| माइलेज | 18-20kmpl |
दमदार इंजन देगा धाकड़ माइलेज
कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टाटा पंच फेसलिफ्ट में 1.2 लीटर का इंजन दिया जा सकता है। यह 88ps की पावर और 113Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स आने की आशंका है। पेट्रोल वेरिएंट 18-20kmpl की माइलेज प्रदान कर सकता है। इस अपकमिंग एसयूवी का मुकाबला हुंडई एक्सटर और मारुति इग्निस जैसी कारों से हो सकता है। अभी तक टाटा की तरफ से इस बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है।






