---Advertisement---

Tata Punch Facelift: नए अवतार में जल्द एंट्री मार सकती है आपकी फेवरेट माइक्रो एसयूवी, क्या सेफ्टी और परफॉर्मेंस में होगा इजाफा? पढ़ें लेटेस्ट लीक्स

Tata Punch Facelift: कार बाजार की लोकप्रिय माइक्रो एसयूवी टाटा पंच का नया अवतार जल्द ही इंडिया में जोरदार एंट्री मार सकता है। इसमें एक्सटीरियर डिजाइन और दमदा सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Avatar of Amit Mahajan

By: Amit Mahajan

Published: दिसम्बर 15, 2025 1:48 अपराह्न

Tata Punch Facelift
Follow Us
---Advertisement---

Tata Punch Facelift: नए साल में टाटा मोटर्स अपनी कई गाड़ियों के अपडेटिड वर्जन मार्केट में पेश कर सकती है। फिलहाल टाटा की माइक्रो एसयूवी यानी पंच के फेसलिफ्ट वर्जन की चर्चा जोरो-शोरों से चल रही है। कई ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टाटा पंच फेसलिफ्ट को जल्द ही लाने की तैयारी हो रही है। इस अपकमिंग गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान कई बार कैप्चर किया जा चुका है। ऐसे में दावा किया गया है कि नई पंच कार में एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

Tata Punch Facelift कब लेगी ग्रैंड एंटी?

इंटरनेट पर हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टाटा पंच फेसलिफ्ट को मार्च से जून 2026 तक मार्केट में लॉन्च करने की योजना है। सोशल मीडिया पर अलग-अलग लीक्स में कई तरह के दावे किए गए हैं। ऐसे में फिलहाल कंपनी के आधिकारिक ऐलान का इंतजार है।

टाटा पंच फेसलिफ्ट की अनुमानित कीमत

ताजा रिपोर्ट्स पर गौर करें, आगामी टाटा पंच फेसलिफ्ट कार का प्राइस 6 से 12 लाख रुपये के करीब रखने की उम्मीद है। हालांकि, कुछ अन्य लीक्स में इसके दाम को लेकर भिन्न-भिन्न दावे किए गए हैं।

आकर्षक डिजाइन के साथ धूम मचाएंगे सेफ्टी फीचर्स

कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग टाटा पंच फेसलिफ्ट गाड़ी को कई अलग-अलग जगहों पर टेस्ट किया जा रहा है। ताकि नई एसयूवी में बेहतर एलईडी लाइटिंग सेटअप को शामिल किया जा सके। नई पंच में एलईडी हैडलैंप, एलईडी डीआरएलएस, एलईडी फॉग लैंप, 16 इंच के अलॉय व्हील्स, नई क्लेडिंग, नए डिजाइन की रूफ रेल्स देखने को मिल सकती है। साथ ही रियर में एलईडी टेललाइट्स और नया लुक आने का अनुमान है।

इसके अलावा, आगामी माइक्रो एसयूवी के इंटीरियर की बात करें, तो इसमें टू स्पोक फ्लैट बॉटम्ड स्टीयरिंग व्हील, 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, नए डिजाइन के साथ अपहोल्स्ट्री और पावर विंडो भी मिल सकती है। साथ ही सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस सुइट भी शामिल करने की संभावना है। इससे कार में बैठने वाले लोगों को बढ़िया सुरक्षा मिलने की संभावना है।

स्पेक्सटाटा पंच फेसलिफ्ट की लीक डिटेल्स
इंजन1.2 लीटर
पावर87bhp
टॉर्क115Nm
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक

कितना पावरफुल हो सकता है पेट्रोल इंजन

उधर, कई अन्य रिपोर्ट्स में बतया जा रहा है कि आगामी टाटा पंच फेसलिफ्ट गाड़ी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। यह 87bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के विकल्प मिल सकते हैं। कार बाजार में इस अपकमिंग एसयूवी का मुकाबला हुंडई एक्सटर और मारुति सुजुकी इग्निस के साथ होने की उम्मीद है। हालांकि, अभी कार मेकर ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

Avatar of Amit Mahajan

Amit Mahajan

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Bike Mileage Tips

जनवरी 31, 2026

Car Winter Tips

जनवरी 31, 2026

New Hyundai Creta

जनवरी 30, 2026

Renault Duster 2026

जनवरी 29, 2026

Hyundai Exter Facelift

जनवरी 29, 2026

TVS NTorq 150

जनवरी 29, 2026