Tata Tigor: साल का आखिर महीना चल रहा है। ऐसे में कई वाहन कंपनियां अपनी दमदार गाड़ियों पर छूट ऑफर देती हैं। ऐसे में टाटा मोटर्स अपनी स्टाइलिश सेडान कार पर हजारों रुपये का डिस्काउंट प्रदान कर रही है। अगर आप नए साल से पहले किसी धाकड़ गाड़ी को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है। टाटा टिगोर देसी कार कंपनी की शानदार सेडान कार है। इसमें स्टाइल से लेकर कई तगड़ी सेफ्टी खूबियां भी जोड़ी गई हैं।
Tata Tigor पर मिल रही है हजारों रुपये की छूट
‘Hindustan’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा टिगोर सेडान कार पर 55000 रुपये की छूट मिल रही है। कार कंपनी टाटा टिगोर का 2024 मॉडल इतने डिस्काउंट के साथ बेच रही है। वहीं, 2025 के मॉडल पर 35000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस गाड़ी का एक्सशोरूम दाम 548990 रुपये दिल्ली रखा गया है।
टाटा टिगोर का डिजाइन और खूबियां जबरदस्त
इस सेडान कार के डिजाइन की बात करें,तो इसमें डीआरएलएस के साथ एलईडी हैडलैंप, 15 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। गाड़ी का ऑवरऑल लुक काफी आकषर्क रखा गया है। वहीं, कार के इंटीरियर में नई थीम के साथ कई लुभावने फीचर्स देखने को मिलते हैं। कार में 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, बेहतर केबिन स्पेस दिया गया है। सेफ्टी के लिए कई खूबियों को रखा गया है। कंपनी ने इसमें फ्रंट ड्यूल एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, ईएसपी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट और 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलती है।
| स्पेक्स | टाटा टिगोर |
| इंजन | 1.2 लीटर |
| पावर | 84bhp |
| टॉर्क | 113Nm |
| गियरबॉक्स | मैन्युअल-ऑटोमैटिक |
| माइलेज | 19.6kmpl |
दमदार है कार की माइलेज
उधर, कार मेकर ने टाटा टिगोर गाड़ी में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। यह 84bhp की ताकत और 113Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी माइलेज 19.6kmpl रहती है। कार बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर और हुंडई ऑरा जैसी सेडान कारों के साथ होती है।






