सोमवार, मई 13, 2024
होमऑटोTop Cars in India: देश ही नहीं विदेशों में भी इन देसी...

Top Cars in India: देश ही नहीं विदेशों में भी इन देसी कंपनियों का नाम किया रोशन, दुनिया के बड़े ब्रैंड्स में हुईं शामिल

Date:

Related stories

CBSE Class 10th and 12th Result: क्या इस वर्ष भी छात्राएं दोहरा सकती है 2023 बोर्ड परीक्षा के परिणाम? देखें पूरी रिपोर्ट

CBSE Class 10th and 12th Result: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित किए गए कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा के परिणाम को लेकर खूब कयासबाजी चल रही है।

Top Cars in India: मारुति सुजुकी, महिंद्रा और बजाज ऑटो जैसी भारतीय वाहन निर्माता कंपनियों नेभारत का नाम रोशन किया है। इन तीनों ही कंपनियों ने सबसे मूल्यवान ऑटोमेटिव ब्रांड की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। दरअसल वैल्यू बेस्ड ब्रांड रैंकिंग एजेंसी, ब्रांड फाइनेंस ने ग्लोबल ऑटोमोबाइल ब्रांड्स की साल 2023 की रैंकिंग जारी की है। खबरों की मानें तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम एलन मस्क की टेस्ला का है। पहले टेस्ला मर्सिडीज बेंज और टोयोटा से पीछे थी लेकिन टेस्ला ने इन दोनों को पछाड़ते हुए पहला स्थान अपने नाम पर कर लिया है।

ये भी पढ़ें: 200MP कैमरे और धाकड़ बैटरी से दुश्मनों को छकाने आ रही Realme 11 series, रील बनाने वाली लड़कियों की आएगी मौज

इतने नंबर पर रही भारतीय कारें

टॉप 50 कि लिस्ट में भारतीय ऑटोमोबाइल ब्रांड महिंद्रा सबसे आगे होकर 30वें नंबर पर है। वहीं पिछले साल महिंद्रा 44वें नंबर पर थी। मारुति सुजुकी ने इस साल 40वां नंबर हासिल किया है। पिछले साल मारुति सुजुकी 45वें नंबर पर थी। बजाज ऑटो इस साल 48वें नंबर पर है जो पिछले साल 43वें नंबर पर था। वहीं टाटा मोटर्स ने 61वां स्थान प्राप्त किया है। पिछले साल टाटा मोटर्स 69वें नंबर पर थी। इसके अलावा टॉप 100 में भारतीय वाहन निर्माता कंपनियां TVS, Hero Motocorp, Royal Enfield, Ashok Leyland जैसी कंपनिया भी शामिल हैं।

क्या मारुति सुजुकी भारतीय कंपनी है?

बता दें कि मारुति सुजुकी पूरी तरह से भारतीय कंपनी नहीं है। इसका बड़ा हिस्सा जापानी कंपनी सुजुकी के पास है लेकिन भारत में मारुति सुजुकी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। इस कंपनी की कारों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस कंपनी की कारें हर महीने टॉप 10 की लिस्ट में होती है। कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में Maruti Alto 800, Maruti Wagon R, Maruti Swift, Maruti Baleno जैसी कारें शामिल रहती हैं। ऐसे में अगर आप भी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप महिंद्रा, मारुति सुजुकी जैसी कंपनियों की कारें खरीद सकते हैं। इन्हें देश ही नहीं विदेशों में भी काफी पसंद किया जाता है।

ये भी पढ़ें: Fast Track ने Bluetooth कॉलिंग के साथ लॉन्च की नायाब स्मार्टवॉच, फीचर्स और लुक खरीदने को कर देंगे मजबूर

Latest stories