Monday, May 19, 2025
HomeऑटोOLA और Hero के इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में मिलती है जबरदस्त रेंज,...

OLA और Hero के इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में मिलती है जबरदस्त रेंज, खूबियां जानकर आपका भी खरीदने का जरूर करेगा मन!

Date:

Related stories

Top EV Scooter Under 1.2 Lakh: बदलते समय के साथ वाहनों के चलन में भी बदलाव देखने को मिला है। इसको लेकर कहा जा रहा है कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का ही होगा। ऐसे में लोग लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं और उनकी कोशिश रहती है कि कम कीमत देकर भी बेस्ट इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे जाएं। इसी क्रम में आज हम आपके लिए लाए हैं 1.2 लाख रुपये से कम कीमत वाले कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट जो कि कीमत के लिहाज से कम और फीचर के मामले में बेस्ट हैं।

इसमें ओला S1 एयर और हीरो के शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं। ऐसे में अगर आप बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हमारी ये खबर आपके काम की है।

1.2 लाख रुपये से कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

कम कीमत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लेना किसी चुनौती से कम नहीं। इसको लेकर कहा जाता है कि बाजार में उपलब्ध कई कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर से ग्राहकों के सामने कई विकल्प आ जाते हैं जिससे वो बेहतर विकल्प नहीं चुन पाते हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं 1.2 लाख रुपये से अंदर आने वाले तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो कि फीचर के लिहाज से बेहद ही खास हैं। इसमें OLA S1 Air, Hero Electric Photon LP और Bounce Infinity जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं।

OLA S1 Air इवी की खासियत और कीमत

बता दें कि इस स्कूटर की डिमांड भारतीय ऑटो बाजार में जोरो पर है। इसकी कीमत (एक्स शोरुम) 119999 रुपये से शुरु है।

OLA S1 Airफीचर्स
स्पीड90 किमी प्रति घंटा
रेंज151 किमी
राइड मोडइको, नॉर्मल, स्पोर्ट
पीक पावर6Kw
चार्जिंग टाइम5 घंटा
Key टाइपडिजीटल

Hero Electric Photon LP की खासियत और कीमत

हीरे के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट में खूब धूम है। इसकी कीमत भी 1.2 लाख रुपये से कम है। इसको लेकर कहा जा रहा है कि इसकी क्षमता मजबूत है और रेंज से लेकर चार्जिंग टाइम तक की कसौटी पर हीरो की ये इवी खरी उतरती है।

Hero Electric Photon LP इलेक्ट्रिक स्कूटरफीचर
स्पीड45 किमी प्रति घंटा
रेंज90 किमी प्रति चार्ज
व्हील साइज10 इंच
बैटरी72 V
चार्जिंग टाइम5 घंटा
मोटर पावर1200/1800 वाट
कीमत (एक्स शोरुम)110891

Bounce Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और कीमत

इलेक्ट्रिक स्कूटर के मामले में Bounce Infinity भी काफी हद तक सही है। इसकी कीमत (एक्स शोरुम) 83886 रुपये है। ये इवी 5 रंगो में उपलब्ध है और साथ ही इसमें डिस्क ब्रेक के साथ कई राइडिंग मोड भी दिए गए हैं जो कि इसे बेहतर बनाते हैं।

Bounce Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटरफीचर्स
स्पीड65 किमी प्रति घंटा
ब्रेकसीबीएस (कॉम्बी ब्रेक सिस्टम)
कनेक्टिविटीऐप कनेक्टिविटी

इसके ऐप कनेक्टिविटी फीचर से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है। वहीं इसे रिवर्स करने को लेकर भी ऑप्शन उपलब्ध हैं जो कि सफर को आसान बनाता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here