Toyota Fortuner CNG: कार बाजार में बड़ी गाड़ी यानी एसयूवी की खूब मांग रहती है। इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दौरान कई झक्कास कारों को प्रदर्षित किया गया था। ऐसे में टोयोटा कंपनी अपनी मशहूर एसयूवी को नए अवतार में पेश कर सकती है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, Upcoming SUV टोयोटा फॉर्च्यूनर सीएनजी को लेकर कार मेकर बड़ी तैयारी कर रही है। ऐसे में लीक में दावा किया गया है कि टोयोटा फॉर्च्यूनर सीएनजी काफी बदलाव के साथ मार्केट में गर्दा उड़ा सकती है। अपकमिंग एसयूवी में काफी लुभावना डिजाइन देखने को मिल सकता है।
Toyota Fortuner CNG में आएंगी धाकड़ सेफ्टी खूबियां!
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Upcoming SUV टोयोटा फॉर्च्यूनर सीएनजी में नए लुक के साथ एलईडी हैडलैंप, एलईडी डीआरएलएस, एलईडी टेललैंप के साथ नई ग्रिल मिल सकती है। इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील्स आने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, इस अपकमिंग एसयूवी को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, वेंटिलिटिड फ्रंट सीट्स मिल सकती है। इसके साथ सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर समेत कई धाकड़ खूबियां आने की आशंका है।
स्पेक्स | टोयोटा फॉर्च्यूनर सीएनजी की लीक डिटेल्स |
इंजन | 2.7 लीटर |
पावर | 220bhp |
टॉर्क | 430nm |
ट्रांसमिशन | 6 स्पीड मैन्युअल |
टोयोटा फॉर्च्यूनर सीएनजी में मिल सकता है भारी-भरकम इंजन
Upcoming SUV Toyota Fortuner CNG को लेकर कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इसमें 2.7 लीटर के भारी-भरकम इंजन मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग एसयूवी में पेट्रोल इंजन आने की संभावना है। यह 220bhp की ताकत और 430nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल के साथ 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है।
लीक खबरों में बताया जा रहा है कि यह एसयूवी 35 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत के साथ दस्तक दे सकती है। वहीं, कार मेकर इस गाड़ी को 2025 के अंत तक पेश कर सकती है। मगर अभी तक इस बारे में कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।