मंगलवार, अक्टूबर 14, 2025
होमऑटोToyota Innova Crysta 2025: ऐसी पावर किसी में नहीं! पावरफुल इंजन के...

Toyota Innova Crysta 2025: ऐसी पावर किसी में नहीं! पावरफुल इंजन के हो जाएंगे फैन, 7 सीटर SUV में कंफर्ट के साथ मिलते हैं ढेर सारे हाईटेक फीचर्स

Date:

Related stories

Toyota Innova Crysta 2025: जब भी इंजन की परफॉर्मेंस की बात होगी, तो टोयोटा का नाम जरूर आएगा। टोयोटा की कारों में अक्सर ताकतवर इंजन देखने को मिलता है। यही वजह है कि लंबे सफर के दौरान भी टोयोटा की कारों में बढ़िया एक्सेलेरेशन देखने को मिलता है। अगर आप इन दिनों किसी नई एसयूवी को घर लाने की सोच रहे हैं, तो टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2025 एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इसमें डिजाइन से लेकर पावर तक सबकुछ बढ़िया मिलता है।

Toyota Innova Crysta 2025 Price

कार कंपनी के मुताबिक, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2025 की कीमत 1999000 रुपये एक्सशोरूम रखी गई है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2025 का स्टाइलिश डिजाइन और फीचर्स

अगर Toyota Innova Crysta 2025 के डिजाइन की बात करें, तो इसका बड़ा साइज दूर से ही इसे सबसे अनोखा और खास बनाता है। इस एसयूवी का रोड पर स्थिति काफी मजबूत नजर आती है। एलईडी हेडलैंप, ब्लैक फिनिश ग्रिल, नए डिजाइन का फ्रंट बंपर और स्टाइलिश डायमंड कट अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं। वहीं, इंटीरियर में लैदर सीट्स के साथ काफी प्रीमियम लुक दिया गया है। इस 7 सीटर एसयूवी को 8 लोगों के लिए भी तैयार किया जा सकता है। कार में इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, एबियंट लाइट्स, रियल टाइम व्हीकल ट्रैकिंग, जियो फेंसिंग समेत कई खूबियां दी गई हैं। वहीं, सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, वीएससी, हिल स्टार्ट असिस्ट समेत कई अन्य दमदार फीचर्स जोड़े गए हैं।

स्पेक्सटोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2025
इंजन 2.4 लीटर डीजल
पावर148bhp
टॉर्क343Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड मैन्युअल
माइलेज14 से 14.5KMPL

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2025 का धाकड़ पावरट्रेन

उधर, कार मेकर ने Toyota Innova Crysta 2025 एसयूवी में 2.4 लीटर का डीजल इंजन शामिल किया है। यह 148bhp की पावर और 343Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ने इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एसयूवी 14 से 14.5KMPL की माइलेज देती है। हालांकि, कार की माइलेज गाड़ी चालक पर भी निर्भर करती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories