Toyota Innova Hycross Hybrid 2025: अगर आप अपनी बड़ी फैमिली के साथ अक्सर बाहर जाते हैं, तो टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड 2025 एक शानदार ऑप्शन रह सकता है। जापानी कार मेकर टोयोटा ने अपनी मशहूर एमपीवी कार को धांसू अपडेट के साथ मार्केट में उतारा है। यहां पर हैरानी की बात यह है कि कई एडवांस सेफ्टी खूबियों को जोड़ने के बाद भी कार मेकर ने गाड़ी का दाम समान ही रखा है। मतलब कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टोयोटा ने गाड़ी में काफी बोल्ड और मस्कुलर डिजाइन दिया है।
Toyota Innova Hycross Hybrid 2025 को खास बनाएगा AVAS सेफ्टी फीचर
फेमस कार मेकर ने टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड 2025 को सालाना अपडेट के साथ पेश किया है। इस गाड़ी में सबसे बड़ा बदलाव इसकी सेफ्टी खूबी Acoustic Vehicle Alert System यानी AVAS सेफ्टी फीचर को शामिल करके किया गया है। यह फीचर सिर्फ हाईब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों में ही मिलती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फीचर गाड़ी के कम गति लगभग 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पर चलने के दौरान धीमी सी आवाज निकलता है। यह फीचर सड़क पर अन्य वाहनों और पैदल चलने वाले लोगों को कार की मौजूदगी का अहसास कराता है। इस सुविधा की वजह से रोड एक्सीडेंट में कमी आ सकती है। कार मेकर ने इस फीचर को सिर्फ हाइब्रिड वेरिएंट के VX, VX (O), ZX, और ZX (O) ट्रिम में ही जोड़ा है। अगर ग्राहक टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का हाइब्रिड वेरिएंट नहीं खरीदते हैं, तो उन्हें इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा।
स्पेक्स | टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड 2025 |
इंजन | 2 लीटर |
पावर | 172bhp |
टॉर्क | 205nm |
ट्रांसमिशन | CVT (ऑटोमैटिक) |
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड 2025 में मिलता है दमदार पेट्रोल इंजन
जापानी कार मेकर ने Toyota Innova Hycross Hybrid 2025 एमपीवी में एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, पैनॉरमिक सनरुफ, 9 स्पीकर के साथ शानदार साउंट सिस्टम, वेंटीलेटिड फ्रंट सीट्स और 3.0 सेंस एडीएएस सुइट भी शामिल किया गया है। ऐसे में यात्रियों को सेफ्टी की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। इस धांसू एमपीवी में 2 लीटर का दमदार एनए पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 172bhp की ताकत और 205nm का टॉर्क पैदा करता है। कंपनी ने इसमें CVT ट्रांसमिशन को जोड़ा है।