Two Wheeler News: हर साल देश में हजारों लोगों की जान सड़क हादसों में चल जाती है। इसमें सबसे बड़ी भागीदारी दो पहिया वाहनों की होती है। जी हां, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक, साल 2022 में होने वाले कुल रोड एक्सीडेंट में लगभग 45 फीसदी हादसों में दो पहिया वाहन शामिल थे। इसमें घायलों के सबसे अधिक सिर पर चोट लगी थी। ऐसे में केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। ‘Hindustan Times’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने एक आदेश पारित कर दिया है कि सभी टू व्हीलर्स में एबीएस यानी एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को शामिल किया जाएगा।
Two Wheeler News: 1 अप्रैल 2026 से अनिवार्य होगा एबीएस फीचर
‘Hindustan Times’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने आदेश दिया है कि 1 अप्रैल 2026 से सभी दो पहिया वाहनों में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को अनिवार्य किया जाएगा। वर्तमान समय में 125cc से बड़े इंजन वाले दो पहिया वाहनों में सेफ्टी के लिए एबीएस फीचर का इस्तेमाल अनिवार्य है। मगर नए आदेश के तहत अब सभी दो पहिया वाहनों में एबीएस फीचर का इस्तेमाल करना होगा। कई वाहन कंपनियां 125cc से कम इंजन क्षमता वाले दो पहिया वाहनों में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम यानी सीबीएस का इस्तेमाल करते हैं।
टू व्हीलर न्यूज: बढ़ सकता है टू व्हीलर्स का दाम
जानकारी के मुताबिक, इस Two Wheeler News से जहां दो पहिया वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी। नए नियम के अनिवार्य होने के बाद दो पहिया वाहन में एबीएस की सुविधा मिलेगी। मगर इसके लिए लोगों को बड़ी हुई कीमत भी चुकानी पड़ सकती है। ‘Hindustan Times’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एंट्री लेवल दो पहिया वाहनों में एबीएस आने से उनका दाम 5000 से 7000 रुपये तक बढ़ सकता है।
रोड एक्सीडेंट में आ सकती है 35 से 40 फीसदी की कमी?
‘Hindustan Times’ की रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि 1 अप्रैल 2026 से सभी दो पहिया वाहनों में एबीएस अनिवार्य होने के बाद सड़क हादसों में कमी आ सकती है। टू व्हीलर में एबीएस फीचर लगने के बाद दो पहिया वाहनों द्वारा होने वाले रोड एक्सीडेंट में 35 से 40 फीसदी की कमी आने की संभावना है। साथ ही सरकार नए नियमों के तहत दो पहिया वाहन खरीदने वाले लोगों को अनिवार्य तौर पर हेलमेट भी प्रदान कर सकती है।