सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमऑटोNew Bajaj Pulsar और TVS Apache RTR 200 4V में से कौन...

New Bajaj Pulsar और TVS Apache RTR 200 4V में से कौन सी बाइक है ज्यादा दमदार, एक क्लिक में करें सारा कंफ्यूजन दूर

Date:

Related stories

ऑटो बाजार में दस्तक देने आ रही Nissan की Kicks कार, इन सेफ्टी फीचर से सबको करेगी फेल

New Nissan Kicks: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Nissan इन दिनों एक बार फिर चर्चाओं में है। वजह है उसके नए मॉडल Nissan Kicks को लेकर की जाने वाली तैयारी। कंपनी के इस मॉडल को लेकर कुछ क्लिप्स वायरल हुए हैं।

New Bajaj Pulsar vs TVS Apache RTR 200 4V: अगर आप बजाज या टीवीएस कंपनी की कोर्ई बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम इन दोनों कंपनियों की दो बाइक्स के बीच कंपैरिजन करने वाले हैं। इनमें से पहली बाइक हाल ही में लॉन्च हुई Bajaj Auto की अपडेटेड Bajaj Pulsar NS200 2023 है और वहीं दूसरी बाइक TVS Apache RTR 200 4V है। तो जानिए इन दोनों बाइक की सभी टेक्निकल स्पेसिफिकेशन के बारे।

ये भी पढ़ें: सुपरकार को टक्कर देती है ये तीन पहिए वाली ये POLARIS SLINGSHOT R बाइक, स्पीड के आगे घोड़ा भी फेल!

New Bajaj Pulsar और TVS Apache RTR 200 4V के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

बजाज पल्सर NS200 2023 में  4 वाल्व वाला 199.5cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 24 bhp की पावर और 18.5 Nm के टार्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। तो वहीं TVS Apache RTR 200 4V में 198cc का 4 वाल्व ऑयल-कूल्ड इंजन आता है जो कि 20 bhp और 17.4 Nm का टार्क जेनरेट करता है। पावर आउटपुट के मामले में बजाज पल्सर पावरफुल बाइक है।

ModelBajaj Pulsar NS200 2023TVS Apache RTR 200 4V
Engine199.5cc 4-valve, liquid-cooled198cc Si, 4 Storke, Oil Cooled, Fi
Power24BHP20BHP
Torque18.5Nm17.4Nm
Transmission6-Speed5-SPeed
Kerb Weight158 kg152 kg

 

New Bajaj Pulsar और TVS Apache RTR 200 4V के फीचर्स

इन बाइक्स की फीचर्स की बात करें तो वहीं बजाज पल्सर NS200 2023 में डुअल चैनल ABS के साथ फ्रंट में 300mm डिस्क और रियर में 230mm डिस्क ब्रेक मिलते हैं तो TVS Apache RTR 200 4V में लो फ्यूल वार्निंग एंड असिस्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, क्रैश अलर्ट, कॉल/एसएमएस अलर्ट, गियर इंडिकेटर और रेस टेलीमेट्री जैसे काफी सारे फीचर्स दिए गए हैं।

दोनों बाइक की कीमत

TVS Apache RTR 200 4V को दिल्ली में 1.40 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा गया है तो वहीं इसके डुअल चैनल एबीएस वेरिएंट की कीमत 1.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम, दिल्ली है। तो वहीं अपडेटेड बजाज पल्सर NS200 2023 की कीमत 1.41 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 1.47 लाख रुपये तक जाती है।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories