Monday, May 19, 2025
HomeऑटोBrezza और Mahindra XUV300 में से कौन सी SUV कार है आपके...

Brezza और Mahindra XUV300 में से कौन सी SUV कार है आपके लिए बेस्ट ऑप्शन!, एक क्लिक में करें सारा कंफ्यूजन दूर

Date:

Related stories

Tata Nexon vs Mahindra XUV300: कीमत और सेफ्टी में बेमिसाल, जानें कौन-किस पर है भारी?

Tata Nexon vs Mahindra XUV300: भारतीय ऑटो कंपनी महिन्द्रा...

Maruti Brezza vs Mahindra XUV300: आज हम करने वाले हैं दो एसयूवी कार Maruti Brezza और Mahindra XUV300 के बीच में कंपैरिजन करने वाले हैं और ये दोनों गाड़ियां ही भारतीय कंपनी की हैं। अगर आप इन दोनों एसयूवी कार में से किसी एक कार को खरीदना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। इसके साथ ही आपको बता देते हैं कि Maruti Suzuki Brezza ने फरवरी 2023 में Tata Nexon को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV कार का खिताब अपने नाम कर लिया है। तो आइए जानते हैं कि Maruti Brezza और Mahindra XUV 300 SUV कार में से कौन सी गाड़ी आपके लिए बेस्ट ऑपशन हो सकती है।

ये भी पढ़ें: ROLLS ROYCE ने बनाई रंग बदलने वाली PHANTOM SYNTOPIA सेडान कार, कीमत और फीचर्स होश उड़ा देंगे

Brezza और XUV300 के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

मारुति की ब्रेजा कार में 1.5-लीटर, K15C सीरीज माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला इंजन दिया गया है जो कि 102hp की पावर और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स का ऑपशन आता है।

ModelsBrezzaXUV300
Engine1.5-litre K15C Mild Hybrid1.2-litre Petrol Engine, 1.2-litre mStallion Petrol Engine & 1.5-litre Turbo-Diesel
Power102hp power108.6hp, 130hp and 115hp
Torque137Nm200Nm, 250Nm & 300Nm
Transmission5-Speed Manual & 6-Speed Automatic6-speed Manual and Automatic Gearbox
Design & FeaturesLED headlamps, sleek grille with L-shaped DRLs and skid plates, roof rails, wrap-around LED taillights & 9.0-inch touchscreen infotainment system, electric sunroof, wireless charger, 360-degree-view camera, 6 airbags7.0-inch touchscreen infotainment system, dual-zone climate control, electric sunroof, 6 airbags

 

वहीं बात करें Mahindra XUV300 की तो यह कार 3 इंजन ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें पहला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन तो दूसरा 1.2-लीटर mStallion पेट्रोल इंजन और आखिर में तीसरा 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन वेरिएंट ऑप्शन आता है। यह तीनों इंजन क्रमानुसार: 108.6hp की पावर और 200Nm का पीक टॉर्क, 130hp और 250Nm का पावर आउटपुट और वहीं आखिरी 115hp की पावर के साथ में 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

Brezza और XUV300 के डिजाइन और फीचर्स

Maruti Brezza में LED हेडलैम्प्स, L-शेप DRLs के साथ में स्लीक ग्रिल और स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स, रैप-अराउंड LED टेललाइट्स व फ्लेयर्ड व्हील आर्च आते हैं। जबकि Mahindra XUV300 में रूफ रेल्स, LED DRLs प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स दी गई हैं।

बात करें फीचर्स की तो ब्रेजा में 9.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, 360-डिग्री-व्यू कैमरा और हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं XUV300 में 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इन दोनों गाड़ियों में 6 एयरबैग दिए गए हैं।

Brezza और XUV300 की कीमत

Maruti Suzuki Brezza की शुरूआती कीमत 8.19 लाख रुपये एक्स-शोरूम और Mahindra XUV300 की शुरुआती कीमत 8.42 लाख रुपये एक्स-शोरूम हैं।

ये भी पढ़ें: MAHINDRA XUV को पछाड़ने वाली TATA NEXON को मात्र 9726 रूपए में खरीदें! ये फीचर खूब करा रहा सेल

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories