Honda Shine 100: देश में 100 सीसी सेगमेंट में कई सारी मोटरसाइकिल बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। लेकिन हम आज बात करने वाले हैं होंडा की हाल ही में लॉन्च हुई नई Shine 100 सीसी के बारे में। यह बाइक सीधे तौर पर हीरो मोटोकॉर्प की बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल Splendor Plus को सीधी टक्कर देती है। तो आज हम इस बाइक के बारे में ही बात करने वाले हैं और देंगे इस बाइक की आपको सभी जानकारियां।
ये भी पढ़ें: कार चलाते हुए नहीं देखनी यमराज की शक्ल, तो Maruti, Hyundai और Renault की ये कारें खरीदने से पहले हो जाएं सावधान!
होंडा की नई शाइन 100 बाइक में 100CC का ओबीडी 2 (OBD-2) कम्प्लायंट इंजन दिया गया है इसकी पावर और टॉर्क की बात की जाए तो यह क्रमश: 7.61Bhp और 8.05Nm का आउटपुट देता है। यह इंजन 20 फीसदी तक के इथेनॉल मिक्सड फ्यूल से भी चल सकता है। इसके अलावा यह इंजन पिस्टन-कूलिंग ऑयल जेट और ऑफसेट पिस्टन के साथ ऑटोमैटिक चोक सिस्टम और स्टार्ट सोलनॉइड से लैस किया गया है। इसके साथ ही ये इंजन PGM-FI टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है जिसमें एन्हांस्ड स्मार्ट पावर (eSP) सिस्टम को जोड़ा गया है। फिलहाल कंपनी ने इस बाइक की माइलेज को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।
Model | Honda Shine 100 |
---|---|
Engine | 100 cc Fuel Injection |
Power | 7.61Bhp |
Torque | 8.05Nm |
Transmission | 4 Speed Manual |
Technology | PGM-FI |
इस बाइक का वजन 100 किलो से कम 99 किलोग्राम है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 168 एमएम है। होंडा शाइन 100 में मिलने वाले व्हीलबेस की बात की जाए तो यह 1245mm लंबा है। इसकी ऊंचाई 786mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 168mm है। इस बाइक में 9 लीटर की कैपेसिटी का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके अलावा यह बाइक ऑल-ब्लैक एलॉय व्हील्स, कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, सेल्फ स्टार्टर, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ और डुअल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
होंडा शाइन 100 बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 64900 रुपये है जो कि इस बाइक के ऑन रोड होने पर 77436 रुपये हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें: Bajaj Pulsar NS160 रफ्तार ही नहीं सेफ्टी के मामले में भी है नंबर 1, इन खास फीचर्स से है लैस