Tuesday, April 22, 2025
Homeबिज़नेसध्यान दें! जूनियर क्लर्क से लेकर इंस्पेक्टर तक, 8th Pay Commission लागू...

ध्यान दें! जूनियर क्लर्क से लेकर इंस्पेक्टर तक, 8th Pay Commission लागू होते ही लेवल 5 से 8 तक के केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगी इतने गुणा बढ़ोतरी; समझे पूरा कैलकुलेशन

Date:

Related stories

8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स बीते 3 महीने से काफी खुश नजर आ रहे है, मालूम हो कि जनवरी 2025 में केंद्र सरकार ने 8th Pay Commission को मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद माना जा रहा है कि यह 2026 में लागू हो सकता है। हालांकि अभी तक कमेटी गठन को लेकर किसी प्रकार की खबर सामने नहीं आ रही है। लेकिन क्या आपको पता है कि 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद लेवल 5 से 8 तक के केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी कितने गुणा बढ़ा जाएगी।

8th Pay Commission लागू होने के बाद कितनी बढ़ जाएगी लेवल 5 के केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी

बता दें कि लेवल के मुताबिक ही केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी तय की जाती है। वहीं अगर 8th Pay Commission लागू होता है तो लेवल के कर्मचारी की मिनिमम सैलरी 83512 तक होने की उम्मीद है, मालूम हो कि अभी न्यूनतम सैलरी 29200 है। लेवल 5 के अंतर्गत सीनियर क्लर्क और हाई लेवल तकनीकी कर्मचारी शामिल है। वहीं अगर इसका टोटल कैलकुलेशन करें तो करीब 2 गुणा सैलरी में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

लेवल 6 के केंद्रीय कर्मचारियों की कितनी बढ़ जाएगी सैलरी

बताते चले कि लेवल 6 में इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर जैसे केंद्रीय कर्मचारी शामिल है। अगर इनके न्यूनतम वेतन की बात करें तो अभी वह करीब 35400 रूपये है, जैसे ही 8th Pay Commission लागू हो जाता है कि कर्मचारियो की सैलरी 101244 हो सकती है, यानि वेतन में करीब 2.5 गुणा बढ़ोतरी की उम्मीद है।

8th Pay Commission के तहत लेवल 7 के कर्मचारियों की सैलरी

मालूम हो कि लेवल 7 में सुपरिटेंडेंट्स, सेक्शन ऑफिसर्स और सहायक इंजीनियर शामिल हैं। अभी उनकी बेसिक सैलरी लगभग 44,900 रुपये है, जैसे ही 8वां वेतन आयोग लागू होता है तो सैलरी बढ़कर 136136 लाख रूपये हो सकती है। या करीब 2.5 गुणा सैलरी में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

लेवल 8 के कर्मचारियों की सैलरी में इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी

गौरतलब है कि 8th Pay Commission को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहा है, वहीं कई लोगों का यह भी कहना है कि इसमे देरी हो सकती है। लेवल 8 के अंतर्गत सेक्शन ऑफिसर्स और असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर्स आते हैं। अभी उनकी बेसिक सैलरी 47600 रूपये है, वहीं अगर नया वेतन आयोग लागू होता है तो सैलरी 136136 रूपेये के आसपास हो सकती है। हालांकि यह देखना होगा कि फिटमेंट फैक्टर के तहत सैलरी में कितना इजाफा होता है।

Latest stories