Thursday, October 24, 2024
Homeबिज़नेसATM Withdrawal Charges: एटीएम से कितनी बार मुफ्त में कर सकते है...

ATM Withdrawal Charges: एटीएम से कितनी बार मुफ्त में कर सकते है निकासी, सीमा समाप्त होने पर कितना देना होगा शुल्क; जानें डिटेल

Date:

Related stories

SBI Recruitment 2024: एसबीआई में ऑफिसर और क्लर्क के पद पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका, तनख्वाह 80000 से ज्यादा; जानें डिटेल

SBI Recruitment 2024: भारत के सबसे बड़े बैंकिंग उपक्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिल रहा है।

SBI Recruitment 2024: रीजनल हेड, रिलेशनशिप मैनेजर समेत कई पदों पर नौकरी पाने का मौका! जानें भर्ती से जुड़े डिटेल

SBI Recruitment 2024: भारत के सबसे बड़े एवं सबसे पुराने बैंकिंग उपक्रम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में नौकरी पाने का शानदार मौका है। SBI के आधिकारिक साइट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक बैंक में रीजनल हेड, रिलेशनशिप मैनेजर, वीपी वेल्थ, इन्वेस्टमेंट विशेषज्ञ, इन्वेस्टमेंट ऑफिसर, प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (टेक्नोलॉजी), प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (बिजनेस), सेंट्रल रिसर्च टीम (प्रोडक्ट लीड) समेत अन्य कई पदों पर भर्ती (SBI Recruitment 2024) निकली है।

SBI ने ग्राहकों को दिया झटका! MCLR में वृद्धि होने से महंगा होगा लोन; जानें कैसे प्रभावित होंगे लाखों कर्जदार?

SBI: भारत के सबसे बड़े बैंकिंग उपक्रमों में से एक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के लाखों ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। ताजा जानकारी के मुताबिक एसबीआई ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में संशोधन किया है जिसके तहत एमसीएलआर में 10 बेसिस प्वॉइंट्स (BPS) की वृद्धि दर्ज की गई है।

ATM Withdrawal Charges: किसी भी बैंक में खाता खुलवाने के साथ ही ग्राहकों को एटीएम कार्ड मिलना आम बात है। आजकल ज्यादातर लोग बैंक की जगह एटीएम से पैसा निकाला पसंद करते है। लेकिन क्या आपको पता है कि बैंक एटीएम से पैसे निकालने का भी चार्ज लेती है। अगर आप भी एक महीने में कई बार एटीएम से पैसा निकालते है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। चलिए आपको बताते है कि एक अगर आप तय सीमा से ज्यादा बार एटीएम के माध्यम से पैसा निकालते है तो बैंक आपसे कितना चार्ज लेती है।

एसबीआई बैंक कितना लेता है विड्रॉल चार्ज

भारतीय स्टेट बैंक यानि एसबीआई 25000 रूपये तक महीने का बैलेंस रखने पर 5 मुफ्त एटीएम लेन देन की अनुमति देता है। वहीं इससे अधिक निकासी पर हर बार 10 रूपये + जीएसटी का चार्ज लगता है। हालांकि अगर आपका बैंक में हर महीने 25000 रूपये से ज्यादा पैसे मौजूद रहते है तो आप जितनी बार चाहे उतनी बार एटीएम से नकदी निकाल सकते है।

पीएनबी बैंक विड्रॉल चार्ज

आपको बता दें कि पंजाब नेशल बैंक अपने ग्राहकों को 5 बार मुफ्त एटीएम लेन देन की सुविधा प्रदान करता है। वहीं इससे अधिक निकासी पर ग्राहकों को हर बार 10 रूपये + जीएसटी का देना पड़ता है।

एचडीएफसी बैंक विड्रॉल चार्ज

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में एक एचडीएफसी बैंक भी अपने ग्राहकों को 5 बार मुफ्त एटीएम लेन देन की सुविधा प्रदान करता है। जबकि मेट्रो सिटी के अन्य बैंको में यह सीमा 3 ट्रांजैक्शन की है। हीं इससे अधिक निकासी पर ग्राहकों को हर बार 21 रूपये + जीएसटी का चार्ज देना पड़ता है।

आईसीआईसीआई बैंक विड्रॉल चार्ज

अगर हम आईसीआईसीआई बैंक की बात करते तो बाकी बैंकों की तरह इसमे भी 5 मुफ्त एटीएम लेन देन की सुविधा प्रदान की जाती है। इसके बाद ग्राहकों को प्रत्येक निकासी पर 20 रूपये और गैर वित्तीय लेन-देन पर 8.50 रूपये का भुगतान करना होता है।

Latest stories