Blinkit: ब्लिंकिट द्वारा 10 मिनटों में एंबुलेंस सर्विस प्रदान करने पर अब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आपको बता दें कि बीते दिन Blinkit के मालिक Albinder Dhindsa ने इसे लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अहम जानकारी दी थी और इस नई सर्विस का ऐलान किया था, जिसके बाद पीयूष गोयल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Blinkit की 10 मिनट वाली एंबुलेंस सर्विस क्या बोले Piyush Goyal
स्टार्टअप इंडिया पर मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “मेरा एकमात्र निवेदन यह होगा कि उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि वे देश के कानून का पालन करें। और, जो भी अन्य कानूनी आवश्यकताएं हैं उनका उचित रूप से ध्यान रखा जाना चाहिए। देश का कोई भी कानून नहीं तोड़ा जाना चाहिए”।
गौरतलब है कि Blinkit द्वारा अभी तक केवल खाने- पीने की चीजें, इलेक्ट्रॉनिक चीजों का 10 मिनट में डिलीवरी करती थी। वहीं अब केवल 10 मिनट में एंबुलेंस सर्विस प्रदान करने के फैसले एक अविश्विनीय कदम है। हालांकि यह सेवा केवल गुरूग्राम में 5 एंबुलेंस के साथ शुरू की गई है।
Blinkit के सीईओ ने दी जानकारी
आपको बता दें कि Blinkit के सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा था कि “हम अपने शहरों में त्वरित और विश्वसनीय एम्बुलेंस सेवा प्रदान करने की समस्या को हल करने की दिशा में अपना पहला कदम उठा रहे हैं।
पहली पांच एम्बुलेंस आज से गुरुग्राम में सड़क पर होंगी। जैसे-जैसे हम अधिक क्षेत्रों में सेवा का विस्तार करेंगे, आपको इसके माध्यम से बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) एम्बुलेंस बुक करने का विकल्प दिखाई देना शुरू हो जाएगा”।
एंबुलेंस मे मिलेगी यह विशेष सुविधा
Blinkit के सीईओ ने Albinder Dhindsa ने आगे कहा कि “हमारी एम्बुलेंस आवश्यक जीवन रक्षक उपकरणों से सुसज्जित हैं, जिनमें ऑक्सीजन सिलेंडर, एईडी (ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और आवश्यक आपातकालीन दवाएं और इंजेक्शन शामिल हैं। प्रत्येक एम्बुलेंस में एक पैरामेडिक, एक सहायक और एक प्रशिक्षित ड्राइवर होता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हम जरूरत के समय उच्चतम गुणवत्ता वाली सेवा प्रदान करने में सक्षम हैं”।