Wednesday, January 15, 2025
HomeमनोरंजनSquid Game 2: 'ये शोटाइम है' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होते ही टूट...

Squid Game 2: ‘ये शोटाइम है’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होते ही टूट पड़ी ऑडिएंस की भीड़, देखें सोशल मीडिया रिएक्शन और एक्साईटमेंट

Date:

Related stories

Squid Game 2: लो जी इंतजार खत्म हो गया क्योंकि नेटफ्लिक्स पर ‘स्क्विड गेम 2‘ (Squid Game 2) रिलीज हो गई है। यह रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और नेटफ्लिक्स खोलकर इस वेब सीरीज को देखने के लिए बैठ गए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं और इसे लेकर यूजर्स काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।रिलीज होने के साथ इस सीरीज का इंतजार करने वाले फैंस इसे देखने के लिए तैयार हैं। ऐसे में आइए जानते हैं नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस सीरीज के बारे में खास बातें।

Squid Game 2 के बारे में जानिए खास बातें

जहां तक नेटफ्लिक्स की ‘स्क्विड गेम 2’ वेब सीरीज की बात करें तो यह हिंदी, कोरियन, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई है जिसे आप नेटफ्लिक्स पर इंजॉय कर सकते हैं। मौत के इस नए खेल में इस बार क्या अलग होने वाला है यह देखना वाकई दिलचस्प है। जहां इस सीजन के सिर्फ 7 एपिसोड जारी किए गए जिसकी वजह से कुछ लोग नाराज़गी भी जताते हुए दिखाई दे रहे हैं। फर्स्ट एपिसोड का टाइटल Bread and Lottery रखा गया है तो वहीं 7वें एपिसोड का टाइटल Friend And Foe है। हर एपिसोड 50 मिनट से ज्यादा का है और 1 घंटे 16 मिनट का one more game सबसे लंबा एपिसोड है।

Squid Game 2 को लेकर फैंस हुए क्रेजी

‘स्क्विड गेम 2’ वेब सीरीज के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ यूजर्स का कहना है कि सिर्फ 7 एपिसोड क्यों दिखाया गया है तो एक यूजर ने कहा शो टाइम है। एक ने लिखा पहले एपिसोड को देख रही हूं और यह आईकॉनिक है। एक ने लिखा, “लेट्स गो।”

आखिर क्या है Squid Game 2 की कहानी

‘स्क्विड गेम’ से आगे कहानी बढ़ रही है और ‘स्क्विड गेम 2’ में सेओंग गी हुन 455 प्रतियोगियों को हराने के बाद किस तरह जिंदगी में एक नए गेम की एंट्री होती है। इस बार उसका गेम खेलने का अंदाज बदला हुआ नजर आने वाला है क्योंकि इस बार गेम जितना नहीं बल्कि उसका मकसद कुछ और है। इस वेब सीरीज में ली जंग-जे, वाई हा-जुन ली ब्युंग-हुन, यिम सी-वान, पार्क ग्यू-यंग और गोंग यू मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories