Wednesday, March 19, 2025
Homeबिज़नेसDA Hike: खुशखबरी! केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में होगी धनवर्षा, कोविड महामारी...

DA Hike: खुशखबरी! केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में होगी धनवर्षा, कोविड महामारी के दौरान रूके महंगाई भत्ते की रकम जल्द अकाउंट में होगी क्रेडिट, जानें डिटेल

Date:

Related stories

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द उनके रूके हुए महंगाई भत्ते की रकम मिल सकती है, मालूम हो कि कोविड महामारी के दौरान कई महीनों तक केंद्र सरकार द्वारा महंभाई भत्ता नहीं दिया गया था, जिसके बाद से ही समय-समय पर इसकी मांग उठ रही है, वहीं एक बार फिर केंद्रीय सरकारी कर्मचारी एवं श्रमिक परिसंघ ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की विभिन्न लंबित मांगों का मुद्दा फिर उठाया है। जारी लेटर के अनुसार परिसंघ ने केंद्र सरकार के सामने कई मांगे रखी है, उसमे से एक है कोविड महामारी अवधि के दौरान रोके गए महंगाई भत्ते (डीए) के बकाया का, गौरतलहब है जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 तक महंगाई भत्ता रोका गया था।

महंगाई भत्ते की रकम जल्द कर्मचारियों के अकाउंट में होगी क्रेडिट

गौरतलब है कि कोविड महामहारी के दौरान रोके गए महंभाई भत्ते ( DA Hike) को लेकर लगातार मांग उठ रही है, वहीं एक बार फिर इसका मुद्दा काफी तेजी से गरमा रहा है। केंद्रीय सरकारी कर्मचारी एवं श्रमिक परिसंघ ने केंद्र सरकार से 18 महीने के रूके डीए देने की मांग की गई है, हालांकि इससे पहले भी कई बार परिसंघ द्वारा केंद्र सरकार को लेटर लिखा गया है, वहीं माना जा रहा है अगर केंद्र सरकार द्वारा इस प्रस्ताव को मान लिया जाता है, तो केंद्रीय कर्मचारियों के अकाउंट में घनवर्षा शुरू हो जाएगी। इसके अलावा भी कर्मचारी लगातार सरकार से DA Hike की मांग कर रहे है।

क्या केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ेगा महंगाई भत्ता – DA Hike

केंद्रीय कर्मचारियों लगातार सरकार से महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे है। जानकारी के मुताबिक इस बार 2 फीसदी की डीए बढ़ोतरी हो सकती है, जिसके बाद करीब 1 करोड़ कर्मचारियों की सैलरी बढ़कर मिलेगी। सरकारी कर्मचारियों की लंबे समय से ये मांग रही है कि उन्हें मिलने वाले महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा किया जाएं। मालूम हो कि अभी कर्मचारियों को 53 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। हालांकि अगर इस बार 2 फीसदी की बढ़ोतरी होती है, तो भी पिछले सालों की यह सबसे कम डीए बढ़ोतरी होगी। हालांकि अब देखना होगा कि सरकार द्वारा DA Hike में कितने प्रतिशत का इजाफा किया जाता है।

Latest stories