सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंEPFO ने PF धारकों को दी बड़ी खुशखबरी! अब एक क्लिक पर...

EPFO ने PF धारकों को दी बड़ी खुशखबरी! अब एक क्लिक पर चेक कर सकेंगे अपना पासबुक में जमा पैसा; ये सिंपल स्टेप्स जान आ जाएगा मजा; जानें प्रोसेस

Date:

Related stories

EPFO: पीएफ धारकों के लिए ईपीएफओ समय-समय पर नए बदलाव करता रहता है, ताकि प्रक्रिया को और सुलभ बनाया जा सकें और पीएफ धारकों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। इसी बीच EPFO ने एक बड़ा बदलाव किया है। इस नए बदलाव से PF धारक आसानी से अपना पासबुक का पैसा चेक कर सकते है। बता दें कि अभी पीएफ में पासबुक चेक करने में काफी समय लगता है, पहले धारकों को अपना आईडी पासवर्ड दर्ज करके लॉगिंन करना होता है, हालांकि कई बार इस प्रक्रिया में काफी समय लगता है, लेकिन अब ईपीएफओ ने इस प्रक्रिया को सरल कर दिया है, और मात्र एक स्टेप्स को फॉलो करके अपने पीएफ पासबुक में जमा पैसों को चेक कर सकते है।

एक क्लिक पर चेक कर सकेंगे अपना पासबुक में जमा पैसा – EPFO

बता दें कि EPFO ने इसकी जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी। जारी निर्देश के अनुसार “EPF पासबुक आपकी जेब में! कोई कतार नहीं, कोई झंझट नहीं – बस UMANG ऐप का इस्तेमाल करके अपनी EPF ई-पासबुक देखें और डाउनलोड करें”।

अगर स्टेप्स की बात करें तो सबसे पहले धारकों को ईपीएफओ सर्च करें। View Passbook पर क्लिक करें। यूएएन दर्ज करें। Get OTP और Submit OTP पर क्लिक करें। Member ID को चुनें और ई-पासबुक डाउनलोड करें।

ऑटो-सेटलमेंट सीमा 1 लाख से बढ़कर हुई 5 लाख रूपये

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री, मनसुख मंडाविया ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि “EPFO ने अग्रिम दावों के लिए ऑटो-सेटलमेंट सीमा को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है, ताकि ईपीएफओ सदस्यों को विशेष रूप से तत्काल आवश्यकता के समय में तेजी से फंड तक पहुंच की सुविधा मिल सके। इस प्रमुख सेवा वृद्धि से लाखों सदस्यों को लाभ मिलने की उम्मीद है।ईपीएफओ ने सदस्यों को त्वरित वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए कोविड-19 महामारी के दौरान पहली बार अग्रिम दावों के ऑटो-सेटलमेंट की शुरुआत की थी”। यानि यह साफ है कि इमरजेंसी सेवा जैसे मेडिकल, शादी, पढ़ाई शामिल है। इसके तहत कोई भी धारक अपने पीएफ अकाउंट से अधिकतम 5 लाख रूपये तक कि निकासी कर सकता है।

Latest stories