EPFO: पीएफ खाताधारकों के लिए ईपीएफओ समय-समय पर कई बड़े बदलाव करती रहती है, ताकि ईपीएफओ खाताधारकों को इसका लाभ मिल सकें, इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां EPFO नए विड्रॉल ऑप्शन लाने का विचार कर रही है। जानकारी के मुताबिक अगर नया विड्रॉल ऑप्शन लागू होता है तो पीएफ कर्मचारियों को पैसे निकालते वक्त बैंक अकाउंट दर्ज करने जी जरूरत नहीं होगी, वहीं यूपीआई से निकासी कर सकेंगे। माना जा रहा है कि इससे लाखों लोगों को फायदा मिलेगा, चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
PF की निकासी के लिए नहीं देना होगा बैंक अकाउंट
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अगले 2 से 3 महीने में EPFO यूपीआई की सुविधा ला सकता है, जिससे पीएम के पैसे निकासी में काफी आसानी होने की उम्मीद है। मालूम हो कि अभी ईपीएफओ सदस्य बैंक खाता हस्तांतरण के माध्यम से अपना धन निकालते हैं, जिसे संसाधित होने में कुछ दिन लग सकते हैं। नई प्रणाली यूपीआई-आधारित लेनदेन को सक्षम करेगी, जिससे सदस्य की लिंक की गई यूपीआई आईडी में तत्काल फंड ट्रांसफर की अनुमति मिलेगी। इस कदम से विशेष रूप से उन कर्मचारियों को लाभ होगा जिन्हें वित्तीय आपात स्थिति के दौरान अपनी पीएफ बचत तक त्वरित पहुंच की आवश्यकता होती है।
EPFO के नए नियम लागू होने के बाद खाताधरकों को कैसे होगा फायदा?
गौरतलब है कि इस नियम के लागू होने के बाद डिजिटल वॉलेट के माध्यम से आसानी से प्राप्त की जा सकती है, सूत्रों का उल्लेख है। इससे प्रसंस्करण समय कम हो जाएगा और बेहतर उपयोगकर्ता-अनुकूल अनुभव प्राप्त होगा। श्रम मंत्रालय, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और वाणिज्यिक बैंकों के साथ मिलकर ईपीएफओ के डिजिटल सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है। इस कदम से निकासी प्रक्रिया सरल होगी, देरी कम होगी, कागजी कार्रवाई कम होगी और पारदर्शिता में सुधार होगा। माना जा रहा है कि इससे पीएम निकासी में बेहद आसानी मिलेगी।